बारिश का कहर: मंदसौर मंडी में रखा हजारों क्विंटल लहसुन बहा, सड़क पर बोरियों में बटोरते दिखे किसान

बारिश का कहर: मंदसौर मंडी में रखा हजारों क्विंटल लहसुन बहा, सड़क पर बोरियों में बटोरते दिखे किसान

देशभर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का कहर मचा हुआ है. इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. बीते दिन मध्‍य प्रदेश के मंदसौर की उपज मंडी में बारिश में अपर्याप्‍त व्‍यवस्‍था के कारण कई किसानों की लहसुन भीगकर बर्बाद हो गई. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में ओले गिरने से सरसों फसल चौपट हो गई.

मंदसौर मंडी में रखी लहसुन बर्बाद.मंदसौर मंडी में रखी लहसुन बर्बाद.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 28, 2024,
  • Updated Dec 28, 2024, 6:29 PM IST

बेमौसम बारिश देश के कई राज्‍यों में किसानों का नुकसान कर रही है. वहीं ओले गिरने से पूरी फसल तक चौपट हो रही है. बीते दिन मध्‍य प्रदेश के मंदसौर कृषि उपज मंडी में भारी मात्रा में रखा लहसुन खराब हो गया और काफी मात्रा में पानी में बहने लगा तो किसानों ने बोरि‍यों में बटोरने की कोशि‍श की. इन दिनों लहसुन 400 रुपये किलो तक बिक रहा है. ऐसे में किसान अपनी उपज खराब होने और पानी में बह जाने से दुखी हैं.

बारिश में अफरा-तफरी के बीच किसान लहसुन को सहेजने में लगे रहे, लेकिन तब तक बारिश इतनी तेज हो चुकी थी कि वे लहसुन को भीगने से नहीं बचा सके. मंदसौर के अलग-अलग इलाकों में बारिश और ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है.

महंगे भाव की लहसुन का नुकसान

किसानों ने मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की. किसानों ने कहा कि अचानक बारिश हुई और कुछ भी समझ में नहीं आया. मंडी में अपनी उपज को बचाने की व्यवस्था ही नहीं है. इन दिनों मंडी में लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है, यही बड़ी वजह भी है कि‍ यहां दूर-दूर से किसान अपनी लहसुन लेकर आ रहे हैं. कई किसानों का आरोप है कि‍ पहले व्यापारि‍यों ने लहसुन अच्छे भाव में  खरीद ली, लेकिन बारिश आते ही मना कर दिया. लहसुन में किसानो को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, गरोठ क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें - राजस्थान में कई फसलों पर आफत बनकर गिरी बारिश, 20 जिलों में बढ़ा खतरा, घने कोहरे के भी आसार

गुरुग्राम में सरसों की फसल बर्बाद

वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम के पटौदी और आसपास के इलाकों में हुई तेज बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. देर रात पटौदी इलाके में हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को 70 प्रतिशत तो सरसों की फसल को 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है. इसी तरह से सब्जियों की फसल भी तबाह हो गई है. किसानों के मुताबिक, पटौदी और आसपास के इलाके में देर रात 11 बजे के बाद हुई ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

सीएम सैनी से लगाई मुआवजे की गुहार

सुबह होने पर जब किसान अपने खेतों में पहुंचे तो पाया कि सरसों और गेंहू की फसल में लगभग एक फीट ओले पटे पड़े हुए हैं, जिसके चलते सरसों तो पूरी तरह से बर्बाद हो गई, जबकि गेंहू में 70 प्रतिशत नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बरसात की वजह से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि सरकार खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर, उन्हें उचित मुआवजा देने का काम करे, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके. (मंदसौर से आकाश चौहान और गुरुग्राम से नीरज वशिष्‍ठ की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!