जम्मू-कश्मीर के किसानों का संघर्ष जारी, नाले में गंदगी को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार

जम्मू-कश्मीर के किसानों का संघर्ष जारी, नाले में गंदगी को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार

उधमपुर के चन्थल गांव के किसानों को रेलवे लाइन के नाले से भारी परेशानी हो रही है. जेकेपीडीसी द्वारा बनाए गए नाले में गंदा पानी और प्लास्टिक कचरा खेतों में जमा हो रहा है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं. किसानों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है.

रेलवे नाले में गंदगी से फसलें बर्बाद (Source: ANI)रेलवे नाले में गंदगी से फसलें बर्बाद (Source: ANI)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 12, 2025,
  • Updated Oct 12, 2025, 3:03 PM IST

उधमपुर जिले के चन्थल गांव के किसान इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. गांव के पास बनी एक नाली, जो रेलवे लाइन से होकर आती है, खेतों में गंदा पानी और कचरा ला रही है. यह नाली जम्मू-कश्मीर पब्लिक डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (JKPDC) द्वारा बनाई गई है, लेकिन उसमें रेलवे का गंदा पानी और प्लास्टिक कचरा लगातार खेतों में बह रहा है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.

बारिश में और बढ़ती है समस्या

गांव के किसान विकास शर्मा ने एएनआई को बताया कि बारिश के समय यह नाली ओवरफ्लो हो जाती है और सारा गंदा पानी खेतों में आ जाता है. उन्होंने कहा, "यह नाला जेकेपीडीसी ने बनाया है, लेकिन सारा कचरा और पानी रेलवे का आता है. हमने इंजीनियरों से कहा, लेकिन कोई देखने नहीं आया. इतना प्लास्टिक आता है कि लगता ही नहीं कि प्लास्टिक बैन है."

जिम्मेदारी से बच रहे हैं विभाग

किसानों का कहना है कि जेकेपीडीसी ने नाला तो बनाया, लेकिन अब वह यह कहकर जिम्मेदारी नहीं ले रही कि पानी रेलवे का है. वहीं रेलवे विभाग ने भी अब तक इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. किसानों की कई बार की अपील के बावजूद, कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया.

फसलें बर्बाद, हुआ आर्थिक नुकसान

चन्थल गांव के एक और किसान गणेश दत्त ने बताया, "रेलवे की नाली हमारे खेत में खुलती है. हमने कहा कि इसे आगे बढ़ाओ, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 1.5 कनाल धान की फसल हमने लगाई थी, लेकिन सब बर्बाद हो गई."

यह नुकसान केवल खेती तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों की मेहनत और आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर डाल रहा है.

प्लास्टिक बैन पर भी सवाल

इस समस्या ने प्लास्टिक बैन की प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. नाले में जमा हो रही प्लास्टिक की मात्रा दिखाती है कि इस पर सख्ती से अमल नहीं हो रहा है.

किसानों की मांग

किसानों ने जिला उपायुक्त (DC) और JKPDC से मांग की है कि इस नाले की स्थिति का तुरंत जायज़ा लिया जाए और जल्द से जल्द कोई समाधान निकाला जाए, ताकि उनकी फसलें और भविष्य सुरक्षित रह सके.

उधमपुर के किसानों की यह समस्या केवल खेतों की नहीं, बल्कि सिस्टम की अनदेखी का भी उदाहरण है. यदि समय पर सही कदम नहीं उठाए गए, तो इसका असर ना केवल किसानों पर पड़ेगा, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय जीवन पर भी गंभीर प्रभाव डालेगा.

ये भी पढ़ें: 

Animal Tips: पशु खरीदने से पहले ज़रूर पढ़ें ये गाइड, वरना हो सकता है भारी नुकसान
दो वक्‍त की रोटी जुटाना भी हुआ मुश्किल, अब धर्मपुरी में पान के किसान कर रहे MSP की मांग 

MORE NEWS

Read more!