Tomato Price Hike: टमाटर का दाम 200 रुपये क‍िलो के पार, क्या कह रहे हैं क‍िसान? 

Tomato Price Hike: टमाटर का दाम 200 रुपये क‍िलो के पार, क्या कह रहे हैं क‍िसान? 

Mandi Rates: महाराष्ट्र की अध‍िकांश मंड‍ियों में क‍िसानों को गुणवत्ता के ह‍िसाब से 30 रुपये से लेकर 125 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक का टमाटर का दाम म‍िल रहा है. गर्मियों के सीजन में 90 फीसदी टमाटर की फसल लू से जल गई थी. अधिकतर किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. 

टमाटर के बढ़ते दामों में नहीं हो रही है कमी टमाटर के बढ़ते दामों में नहीं हो रही है कमी
सर‍िता शर्मा
  • Noida,
  • Aug 07, 2023,
  • Updated Aug 07, 2023, 1:05 PM IST

टमाटर के दाम ने इस साल र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. प‍िछले एक महीने से इसका दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी हुई है लेक‍िन क‍िसानों ने अच्छी कमाई कर ली है. अभी मार्केट में टमाटर का दाम 200 रुपये क‍िलो से अध‍िक ही है. महाराष्ट्र टमाटर के प्रमुख उत्पादकों में शाम‍िल है और यहां ज‍िन क‍िसानों ने इसकी खेती की थी उन्हें बंपर मुनाफा म‍िला है. राज्य के नागपुर ज‍िला स्थ‍ित रामटेक मंडी में तो क‍िसानों को इसका 160 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक का भाव म‍िला है. राज्य की अध‍िकांश मंड‍ियों में क‍िसानों को गुणवत्ता के ह‍िसाब से 30 रुपये से लेकर 125 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक का टमाटर का दाम म‍िल रहा है. इससे वो खुश हैं. लेक‍िन, बहुत कम क‍िसान हैं ज‍िनकी टमाटर की खेती बची है. क‍िसानों का कहना है क‍ि अगले एक महीने में दाम कम हो सकते हैं. 

ऑल इंड‍िया वेज‍िटेबल ग्रोवर्स एसोस‍िएशन के प्रेसीडेंट श्रीराम गाडवे का कहना है क‍ि गर्मियों के सीजन में 90 फीसदी टमाटर की फसल लू से जल गई थी. अधिकतर किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. कई किसानों ने कीमतों में कमी के कारण इसकी खेती पहले से ही कम की थी. ऐसे में जनता को यह भी देखना चाह‍िए क‍ि कुछ क‍िसानों को तो फायदा म‍िल रहा है, लेक‍िन अध‍िकांश अभी भी घाटे में हैं, क्योंक‍ि उनकी फसल खराब हो गई थी. इस समय नासिक जिले में टमाटर निकलना शुरू हुआ है. इसके अलावा जलगांव और जुन्नर में भी टमाटर निकलना शुरू हो गया है. उम्मीद है क‍ि एक महीने में भाव कम हो जाएगा. लेक‍िन क‍िसानों को इतना दाम तो म‍िलना ही चाह‍िए क‍ि उन्हें घाटा न हो. 

इस बार घट गया है उत्पादन 

कृष‍ि व‍िशेषज्ञों का कहना है क‍ि इस साल देश में टमाटर का उत्पादन 73000 मीट्र‍िक टन कम हो गया है. लू, बाढ़, जरूरत से ज्यादा बार‍िश और कीटों के अटैक आद‍ि से भी खेती बुरी तरह से प्रभाव‍ित हुई है और दाम इतना बढ़ गया है. दाम को काबू में रखने के ल‍िए एनसीसीएएफ और नेफेड द्वारा कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की मंडियों से टमाटर खरीदा जा रहा है. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में ज्यादा बार‍िश से टमाटर की खेती बर्बाद हो चुकी है. इसल‍िए दाम काफी बढ़ गया है. अब दाम कम होने की उम्मीद नई फसल की आवक पर ट‍िकी है. 

ये भी पढ़ें-Mandi Rate: टमाटर के दाम में भारी उछाल, स‍िर्फ 22 द‍िन में ही बदला बाजार का रुख, किसानों को मिला बंपर फायदा

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम 
 

  • पुणे मंडी में 7 अगस्त को 764 क्व‍िंटल टमाटर की आवक हुई थी. यहां पर न्यूनतम दाम 4000, अध‍िकतम 11000 जबक‍ि मॉडल प्राइस 7500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • पुणे की मोशी मंडी में 7 अगस्त को 121 क्व‍िंटल टमाटर की आवक हुई थी. यहां न्यूनतम दाम 5000, अध‍िकतम 10000 जबक‍ि मॉडल प्राइस 7500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • नागपुर की रामटेक मंडी में 6 अगस्त को कुल 68 क्व‍िंटल टमाटर की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 12000, अध‍िकतम 16000 जबक‍ि मॉडल प्राइस 14000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • संगमनेर मंडी में 6 अगस्त को 2500 क्व‍िंटल टमाटर की आवक हुई थी. यहां पर न्यूनतम दाम 5000, अध‍िकतम 12500 और मॉडल प्राइस 8750 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • कोल्हापुर मंडी में 6 अगस्त को 45 क्व‍िंटल टमाटर की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 3000, अध‍िकतम     8000 जबक‍ि मॉडल प्राइस 5500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

(स्रोत: महाराष्ट्र कृषि मार्केट‍िंग बोर्ड)

यूपी हरियाणा पंजाब में टमाटर का दाम 

  • उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर अकबरपुर मंडी में 6 अगस्त को  टमाटर का न्यूनतम दाम 7800 रूपये रहा और अध‍िकतम  8200,जबक‍ि मॉडल प्राइस 8150 रुपये क्विंटल मिल रहा है.
  • उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश मुरादाबाद संभल मंडी में 6 अगस्त को  टमाटर का न्यूनतम दाम 15000 रूपये रहा और अध‍िकतम  1800 ,जबक‍ि मॉडल प्राइस 1650 रुपये क्विंटल मिल रहा है
  • हरियाणा हिसार हिसार मंडी में टमाटर का न्यूनतम दाम 8000 रुपये प्रति  क्विंटल और अध‍िकतम  12000 रुपये जबक‍ि मॉडल प्राइस 10000 रुपये क्विंटल रहा.
  • हरियाणा रोहतक रोहतक मंडी में टमाटर का न्यूनतम दाम 8000 रुपये प्रति  क्विंटल और अध‍िकतम  12000 रुपये जबक‍ि मॉडल प्राइस 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा 
  • पंजाब होशियारपुर गढ़शंकर मंडी में टमाटर का न्यूनतम दाम 10000 रुपये प्रति क्विंटल है और अध‍िकतम 13000 रुपये जबक‍ि मॉडल प्राइस 12000 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • पंजाब होशियारपुर मुकेरियां  मंडी में टमाटर का न्यूनतम दाम 6500 रुपये प्रति क्विंटल और अध‍िकतम 8500 रुपये  जबक‍ि मॉडल प्राइस 7500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

 

MORE NEWS

Read more!