पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा चारा है CSV-32, ऐसे कर सकते हैं इसकी खेती

पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा चारा है CSV-32, ऐसे कर सकते हैं इसकी खेती

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ज्वार वाले चारे की CSV-32 किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

सबसे अच्छा चारा है CSV-32सबसे अच्छा चारा है CSV-32
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 29, 2024,
  • Updated Aug 29, 2024, 4:48 PM IST

आपने अक्सर सुना होगा कि पशुओं को अनाज खिलाने से परहेज करना चाहिए. लेकिन ज्वार एक ऐसा अनाज है, जो इंसानों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ज्वार पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है. ज्वार में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, प्रोटीन, फास्फोरस और फाइबर पाए जाते हैं. यह पशुओं के लिए भी फायदेमंद होता है. पशुओं को ज्वार का चारा खिलाने के कई लाभ होते हैं. दरअसल, पशुओं को ज्वार का चारा खिलाने से उनका पाचन तंत्र मजबूत होता है.

ऐसे में पशुपालकों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद ज्वार के CSV-32 किस्म का चारा बेच रहा है. अगर आप भी इस किस्म के चारे को मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें ज्वार चारा

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ज्वार वाले चारे की CSV-32 किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार के अनाजों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

ज्वार चारे की खासियत

CSV-32 किस्म राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSC) द्वारा विकसित एक उच्च उपज वाली चारा वैरायटी है. यह मध्य-देर से पकने वाली किस्म है, जो लाल सड़न के लिए प्रतिरोधी है. इस किस्म में चीनी की मात्रा अधिक होती है और यह मवेशियों के लिए चारे की फसल के लिए उपयुक्त है. ये एक अधिक उपज देने वाली किस्म है. इसके अलावा इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये चारा रसदार और स्वादिष्ट होता है. इसे खाने से पशुओं में दूध और वसा बढ़ता है. वहीं इसकी एक और खासियत ये है कि ये चारा गर्म नहीं होता. इसलिए आप इसे गर्भवती पशुओं को भी खिला सकते हैं.

चारा ज्वार की कीमत

अगर आप भी चारे वाले ज्वार की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो CSV-32 किस्म के एक किलो बीज का पैकेट फिलहाल 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 75 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से ज्वार चारे की खेती कर सकते हैं.

इस विधि से करें खेती

ज्वार की बुवाई में खास बात यह है कि इसकी खेती छिड़काव या सीडड्रिल विधि से ही करनी चाहिए. वहीं, उर्वरक का प्रयोग मिट्टी परीक्षणों के आधार पर करना चाहिए. सामान्य तौर पर 80-100 किलो नाइट्रोजन, 40 किलोग्राम फॉस्फोरस और 20 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में डालना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि नाइट्रोजन की दो तिहाई मात्रा और फॉस्फोरस और पोटाश की पूरी मात्रा बुवाई के समय खेत में डालना चाहिए. इस विधि से खेती करने पर 60 से 70 दिन में चारा काटने लायक हो जाएगा.

MORE NEWS

Read more!