फसल सीजन 2023- 24 में 8 दिसंबर तक 515 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में रबी फसल की बुवाई की गई है. खास बात यह है कि रबी फसल का ये रकबा सामान्य क्षेत्र का लगभग 80 प्रतिशत है. हालांकि, इसके बावजूद भी रबी का रकबा एक साल पहले की समान अवधि से 3 प्रतिशत कम है. पिछले साल यानी फसल सीजन 2022-23 में 8 दिसंबर तक 529.82 लाख हेक्टेयर में रबी की बुवाई की गई थी.
पिछले सप्ताह गेहूं की बुवाई में तेजी आई. इससे गेहूं के रकबे में आई गिरावट काफी हद तक तक कम हो गई है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 8 दिसंबर तक 248.94 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 251.19 लाख हेक्टेयर था. इस बार गेहूं का रकबा एक साल पहले की समान अवधि से 0.9 प्रतिशत कम है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में 3.22 लाख हेक्टेयर और मध्य प्रदेश में 2.88 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में गेहूं की बुवाई की गई है.
इसी तरह दलहन के रकबे में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल 8 दिसंबर तक 19.16 लाख लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई की गई. जबकि एक साल पहले इसी समान अवधि में दलहन का रकबा 130.03 लाख हेक्टेयर था. प्रमुख रबी दलहन, चना का बुआई क्षेत्र 90.91 लाख हेक्टेयर से 10 प्रतिशत कम होकर 81.87 लाख हेक्टेयर और मसूर का बुआई क्षेत्र 16.47 लाख हेक्टेयर से 4 प्रतिशत घटकर 15.76 लाख हेक्टेयर रह गया है.
ये भी पढ़ें- प्याज के बाद अब लहसुन की कीमत में भी लगी आग, 250 रुपये किलो के पार हुआ रेट
इसी तरह मोटे अनाजों में बुआई का रकबा 42.35 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत कम होकर 41.48 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. ज्वार का रकबा 18.32 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल की समाव अवधि से 19.49 लाख हेक्टेयर से 6 प्रतिशत कम हो गया है. इसी तरह मक्के का रकबा पिछले साल के 14.34 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत बढ़कर 14.61 लाख हेक्टेयर हो गया है. जौ की बुआई पिछले साल के बराबर है और 7.99 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है.
इस साल तिलहन में सरसों की बुवाई अधिक रकबे में हुई है. सरसों का रकबा पहले ही सामान्य क्षेत्रफल 73.06 लाख हेक्टेयर से अधिक होकर 89.18 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो एक साल पहले के 87.24 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत अधिक है. सभी तिलहन रबी का रकबा एक साल पहले के 94.35 लाख से बढ़कर 95.31 लाख हेक्टेयर बताया गया है. इसमें से मूंगफली की बुआई 72,000 हेक्टेयर कम है. हालांकि, मूंगफली एक ख़रीफ़ फसल है, यह सर्दियों के दौरान लगभग 7 लाख हेक्टेयर में भी उगाई जाती है. इसकी खेती मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में की जाती है. वहीं, रबी धान का रकबा एक साल पहले के 11.9 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 10.74 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया. सबसे अधिक धान की बुवाई तमिलनाडु में दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- नेचुरल फॉर्मिंग के नारे के बीच फर्टिलाइजर एसोसिएशन ने किया बड़ा दावा, याद दिलाया अपना योगदान