रबी सीजन में उगाएं ये 5 फसलें और कमाएं लाखों, कम समय में ज़बरदस्त मुनाफा

रबी सीजन में उगाएं ये 5 फसलें और कमाएं लाखों, कम समय में ज़बरदस्त मुनाफा

रबी सीजन में किसान भाइयों के लिए खास खबर! जानें कौन-सी 5 फसलें सितंबर-अक्टूबर में बोकर कम समय में लाखों का मुनाफा कमाई जा सकती हैं. स्ट्रॉबेरी, फूलगोभी, लहसुन, मूली और बैंगन जैसी फसलों की खेती से पाएं बेहतर आमदनी.

रबी सीजन में करें इन फसलों की खेतीरबी सीजन में करें इन फसलों की खेती
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 02, 2025,
  • Updated Nov 02, 2025, 3:33 PM IST

आज के समय में किसान खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए उन फसलों की तलाश में रहते हैं जिनकी बाजार में ज्यादा मांग हो और जिन्हें मौसम के अनुसार उगाया जा सके. सितंबर और अक्टूबर के महीने में कुछ खास फसलें ऐसी हैं, जिनकी खेती से किसान कम समय में अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

1. स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी की खेती बहुत लाभकारी होती है. इसके पौधे लगाने के कुछ ही महीनों बाद फल देना शुरू कर देते हैं. बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. स्ट्रॉबेरी की खेती मुख्य रूप से सितंबर और अक्टूबर में की जाती है. ठंडी जगहों पर इसे फरवरी और मार्च में भी बोया जा सकता है. पॉलीहाउस या संरक्षित खेती के माध्यम से सालभर इसकी खेती संभव है.

2. बैंगन

बैंगन की खेती भी इस समय बेहद फायदेमंद रहती है. इसे सभी प्रकार की अच्छी जल निकासी वाली भूमि में उगाया जा सकता है. बेहतर उपज के लिए बलुई दोमट या भारी मिट्टी जिसमें कार्बनिक पदार्थ अधिक हो, उपयुक्त रहती है. मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 6.0 के बीच होना चाहिए.

3. मूली

मूली की खेती पूरे साल की जा सकती है. हालांकि अधिक गर्मी में यह अच्छी नहीं उगती, लेकिन पॉलीहाउस तकनीक से सालभर इसकी खेती की जा सकती है. इसके लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी अच्छी रहती है और मिट्टी का पीएच मान लगभग 6.5 होना चाहिए.

4. लहसुन

लहसुन की मांग पूरे साल बनी रहती है. सितंबर में इसकी बुवाई करने से अच्छी पैदावार मिलती है. एक एकड़ खेत से लगभग 50 क्विंटल लहसुन प्राप्त किया जा सकता है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 रुपये प्रति किलो होती है. बुवाई की लागत करीब 35,000 रुपये आती है, लेकिन किसान इससे 1 से 1.5 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

5. फूलगोभी

फूलगोभी केवल दो महीने में तैयार हो जाती है और जैसे ही तैयार होती है, इसे सीधे बाजार में बेचा जा सकता है. यह जल्दी तैयार होने वाली नगदी फसल है. स्वाद में लाजवाब और बाजार में मांग वाली होने के कारण किसान इसे उगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यदि चाहो तो मैं इसे और और भी आकर्षक हेडलाइन और छोटे-छोटे टिप्स के साथ क्लिकबेट स्टाइल में बदलकर आपके लिए पेश कर सकता हूँ, ताकि यह किसानों के लिए ज्यादा आकर्षक लगे.

ये भी पढ़ें: 

खत्‍म हुआ किसानों का इंतजार, इस राज्‍य में आखिर 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी धान की खरीद 
Yellow Pea Import पर 30 प्रतिशत शुल्‍क का 'स्‍वागत', अब किसान महांपचायत ने उठाई ये मांग

MORE NEWS

Read more!