देश और दुनिया में जहां भी कपास की खेती हो रही है वहां किसान गुलाबी सुंडी से परेशान हैं. यह कीड़ा कपास का सबसे बड़ा दुश्मन है. इसके कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. विशेषज्ञों का कहना है कि गुलाबी सुंडी दुनिया भर में लगभग 1.2 करोड़ हेक्टेयर जमीन पर उगाई कपास की पैदावार को प्रभावित कर रही है. इसके अटैक के कारण कपास की क्वालिटी भी प्रभावित हो रही है. गुलाबी सुंडी टिंडे के भीतर से अपना आहार ग्रहण करती है, जिसके कारण इसके प्रकोप को रोका नहीं जा सकता. इसके बचाव का काम ज्यादा लाभदायक है. किसानों को गुलाबी सुंडी के नियंत्रण के बारे में भरपूर जानकारी का होना बहुत जरूरी है.
कृषि वैज्ञानिकों ने इससे बचाव की जानकारी दी है. गुलाबी सुंडी एक ऐसा कीड़ा है, जो कपास के विकसित होते फलों पर अंडा देता है. इस तरह वो फलों के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचाता है. लार्वा इसे चट करने के लिए बीजों के गोलाकार कोष में प्रवेश कर जाते हैं, जिन्हें बॉल्स कहा जाता है. इसके अंदर वो कीटनाशकों से सुरक्षित हो जाते हैं, क्योंकि कीटनाशकों के छिड़काव का उसके अंदर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें: Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका
ये भी पढ़ें: नासिक की किसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-किसानी से रखना चाहती हैं दूर