हरियाणा में 22 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. लेकिन कई मंडियों में खरीद में गड़बड़ी और कम दाम मिलने की शिकायत आ रही है. ऐसा ही मामला करनाल की करनाल की अनाज मंडी से आया है, जहां धान की सुचारू रूप से धान खरीद नहीं हो रही है. इसी मुद्दे को लेकर इनेलो पार्टी की और से प्रदर्शन किया गया. साथ ही इनेलो पार्टी ने मंडी सेक्रेटरी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही मांग को पूरा नहीं किया तो जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
इनेलो पार्टी के नेता यशवीर राणा ने कहा हमारी पार्टी किसान हितेषी है.किसान के साथ आज लूट मचाई जा रही है.किसान से उनकी धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से 300-400 रुपये कम में खरीदी जा रही है.उन्होंने कहा किसानों को पोर्टल की भी समस्या आ रही है.अभी तक पोर्टल ही वेरीफाई नहीं हुए हैं तो किसानों की फसल कहां से खरीदी जाएगी. अगर सरकार ने जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो पार्टी की और से सड़कों पर उतरकर मंडियों को बंद किया जाएगा.
यशवीर राणा कहा कि अभी मंडी में खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही है. आज हम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे,अगर सरकार ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए पहले भी इनेलो पार्टी प्रदर्शन करती रही है. आगामी दिनों में भी सड़कों पर उतारकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
इनेलो पार्टी के नेता करनैल सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि किसानों की धान की फसल को मंडियों में पूरे रेट पर खरीदा जाए. अगर मुसीबत के समय सरकार किसानों के साथ खड़ी नही हुई तो फिर कोई फायदा नहीं.उन्होंने कहा कि खरीदार मंडी में धान की फसल की खरीद नहीं कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 22 सितंबर को हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद को शुरू हो गई थी. क्योंकि किसान इस बार धान खरीद जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे थे. सरकार ने किसानों की मांग को माना और धान की खरीद 22 सितंबर से शुरू करने का फैसला लिया. हलाकि कई मंडियों में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन कुछ मंडियों में नमी के कारण धान की फसल को बेचने में किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.