Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में 82 लाख टन हुई धान की खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 17773 करोड़ रुपए

Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में 82 लाख टन हुई धान की खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 17773 करोड़ रुपए

मार्कफेड के महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 16 लाख 67 हजार 790 किसानों से 82 लाख 44 हजार 476 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को 17 हजार 773 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है.

छत्तीसगढ़ में धान की खरीद. (सांकेतिक फोटो)छत्तीसगढ़ में धान की खरीद. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 08, 2024,
  • Updated Jan 08, 2024, 4:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी जारी है. अब तक किसानों से 80 लाख टन से अधिक धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है. इसके बदले किसानों के खातों में हजारों करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया गया है. अभी प्रदेश में 31 जनवरी तक धान की खरीद होगी. ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में धान खरीदी में और तेजी आएगी. किसान भारी संख्या में धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों पर पहुंचेंगे. 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2023-24 के तहत बीते एक नवंबर से धान की खरीदी हो रही है. राज्य सरकार द्वारा इस साल पीएम मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है. राज्य ने अब तक किसानों से 82.44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की है. धान के एवज में किसानों को 17,773 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है. 

इतनी होगी अतिरिक्त कमाई

खास बात यह है कि खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2022-23 में किसानों से 2040 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 15 क्विंटल कॉमन धान की खरीदी की गई थी. ऐसे में किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपए की इनपुट सब्सिडी दी गई, जिसे मिलाकर अधिकतम 39,600 रुपए का भुगतान होता था. इस साल प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए क्विंटल की दर से की जा रही है. ऐसे में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर किसानों को 65,100 रुपए मिल रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो इस साल धान बेचने पर किसानों को पिछले बार के मुकाबले  25,500 रुपए की अतिरिक्त कमाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- Banana Price: केले की कीमत में तेज उछाल ने परेशानी बढ़ाई, खेती पर मौसम के बुरे असर से सप्लाई पर दबाव

130 लाख टन धान खरीद का है लक्ष्य

मार्कफेड के महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 16 लाख 67 हजार 790 किसानों से 82 लाख 44 हजार 476 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को 17 हजार 773 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है. धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है. अब तक 68 लाख 55 हजार 366  टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है. जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 48 लाख 23 हजार 145 टन धान का उठाव किया जा चुका है. हालांकि, इस साल सरकार ने राज्य में 130 लाख  टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- शीतलहर में पशुओं को अधिक खाना खिलाना जरूरी, ठंड से बचाने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

 

MORE NEWS

Read more!