New Wheat Variety: डायबिटीज और मोटापे का रिस्क होगा कम, PAU ने तैयार की गेहूं की ऐसी किस्म, जानें पूरी बात

New Wheat Variety: डायबिटीज और मोटापे का रिस्क होगा कम, PAU ने तैयार की गेहूं की ऐसी किस्म, जानें पूरी बात

गेहूं की इस खास किस्म को तैयार करने में 10 साल का समय लगा है. इससे पहले, पीएयू ने दो किस्में जारी की थीं. उच्च जस्ता सामग्री के साथ पीबीडब्ल्यू जेएन 1, और पीबीडब्ल्यू 1 जो उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती थी. साथ ही इस आटे से बनी रोटी लंबे समय तक ताजा रहती थी.

जानें क्या है PBW RS1 और इसकी खासियतजानें क्या है PBW RS1 और इसकी खासियत
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 11, 2023,
  • Updated Jul 11, 2023, 10:50 AM IST

भारत में डायबिटीज की समस्या अब बहुत आम हो गई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये समस्या छोटी है. हाल ही में एक शोध के दौरान पता चला कि भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. वहीं, 13 लाख से ज्यादा लोग डायबिटीज का शिकार होने की कगार पर हैं. वहीं इस बीमारी के पीछे का कारण कहीं न कहीं खराब खान-पान और चिंता को दर्शाता है. डायबिटीज से पीड़ित लोगों कि सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वो क्या खाएं ओर क्या नहीं. ऐसे में इन मरीजों कि चिंता का हल पंजाब की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने खोज निकाला है.

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी का यह शोध डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च टीम ने गेहूं की एक खास किस्म तैयार की है, जो टाइप-2 डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम कर सकती है. क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं. 

PBW RS1 में हैं कई फायदे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गेहूं से बनी रोटी (Wheat Bread) या कोई भी व्यंजन जो इस किस्म के आटे से बना हो उसे खाने से शरीर में ग्लूकोज का स्तर तेजी से नहीं बढ़ेगा. यह पीडब्लू आरएस 1 (PBW RS1), आरएस प्रतिरोधी स्टार्च से समृद्ध है. इसमें मौजूद उच्च एमाइलोज और प्रतिरोधी स्टार्च के कारण रक्त प्रवाह के दौरान ग्लूकोज का उत्पादन धीरे-धीरे होगा. साथ ही पाचन क्रिया भी धीमी हो जाएगी. जिस वजह से शुगर को कंट्रोल किया जा सकेगा. इतना ही नहीं इससे पेट भरा हुआ महसूस होगा. जो व्यक्ति सामान्य गेहूं की 4 रोटियां खाता था, उसे अब दो रोटी खाकर ही पेट भरा हुआ महसूस होगा. यानी शुगर के साथ-साथ इस किस्म की रोटी खाने से मोटापा भी कम होगा.

ये भी पढ़ें: Punjab: गेहूं-धान फसली चक्र के बीच किसान कर रहे हैं मक्के की खेती, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट को यह पसंद नहीं, जानें क्यों?

डायबिटीज टाइप-2 के खतरे को कम करेगा PBW RS1

इस किस्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय में प्रमुख गेहूं ब्रीडर अचला शर्मा ने कहा कि विशेष प्रकार के गेहूं के आटे से बनी चपाती और बिस्कुट में भी कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो स्टार्च की कम पाचनशक्ति से जुड़ा है. इसलिए, यह मोटापा और शुगर (विशेषकर टाइप 2 शुगर) सहित आहार संबंधी बीमारियों के प्रसार को कम करने में मदद कर सकता है.

क्या है PBW RS1 किस्म की खासियत

इस किस्म के गेहूं में कुल स्टार्च की मात्रा गेहूं की अन्य किस्मों के लगभग 66-70 प्रतिशत के बराबर होती है. लेकिन इसमें 30.3 प्रतिशत प्रतिरोधी स्टार्च सामग्री है, जबकि पीबीडब्ल्यू 550, पीबीडब्ल्यू 725, एचडी 3086 और पीबीडब्ल्यू 766 सहित अन्य किस्मों के लिए यह केवल 7.5-10 प्रतिशत है. अन्य किस्मों में 56-62 प्रतिशत गैर-प्रतिरोधी स्टार्च सामग्री है जो लगभग आधी है ( 37.1 प्रतिशत) पीबीडब्ल्यू आरएस1 में है. इसी तरह, पीबीडब्ल्यू आरएस1 में 56.63 प्रतिशत एमाइलोज है जबकि अन्य किस्मों में केवल 21-22 प्रतिशत है.

MORE NEWS

Read more!