सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की मंजूरी, कृषि मंत्री ने दिया निर्देश

सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की मंजूरी, कृषि मंत्री ने दिया निर्देश

नए निर्देश के मुताबिक, अब गन्ना, मर्चा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान, बनारसी पान की भी ई-नाम पर होगी बिक्री. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ई-नाम प्लेटफॉर्म पर उत्पादों की संख्या बढ़कर 238 हुई.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jul 09, 2025,
  • Updated Jul 09, 2025, 9:07 PM IST

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बेहतर दाम दिलाने के साथ ही कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सात नए उत्पादों और उनके व्यापार योग्य मापदंडों को शामिल करते हुए ई-नाम प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की स्वीकृति दी है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, इसका मकसद कृषि उत्पादों का कवरेज बढ़ाना और किसानों और व्यापारियों को डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से लाभ उठाने के अधिक अवसर दिलाना है. ये सात उत्पाद हैं- गन्ना, मर्चा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान और बनारसी पान. इन सात उत्पादों सहित ई-नाम प्लेटफॉर्म पर उत्पादों की संख्या बढ़कर अब 238 हो गई है. किसानों, व्यापारियों और अन्य हितधारकों की ओर से अधिक कृषि उत्पादों को शामिल करने की मांग को देखते हुए, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ई-नाम के तहत व्यापार के दायरे को और बढ़ाने का यह फैसला किया है. 

किसानों को मिलेगा लाभकारी मूल्य

कृषि मंत्रालय के अंतर्गत विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय (डीएमआई) ने 7 अतिरिक्त कृषि उत्पादों के लिए व्यापार योग्य मापदंड तैयार किए हैं. ये नए उत्पाद मापदंड राज्य एजेंसियों, व्यापारियों, विषय-विशेषज्ञों और एसएफएसी सहित प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के अनुमोदन का परिणाम हैं. यह पहल पारदर्शिता बढ़ाती है, निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को सुविधाजनक बनाती है और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देती है. व्यापार योग्य मापदंडों का निर्माण प्रत्येक उत्पाद के लिए श्रेणी या रेंज प्रदान करता है और उपज की गुणवत्ता के आधार पर किसानों को लाभकारी मूल्य प्राप्त करने में मदद करता है.

डिजिटल व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

ये नए स्वीकृत व्यापार योग्य मापदंड ई-नाम पोर्टल (enam.gov.in) पर उपलब्ध होंगे, जिससे कृषि उत्पादों के डिजिटल व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म की क्षमता और सुदृढ़ होगी. इस कदम से किसानों को बेहतर बाज़ार पहुंच, बेहतर मूल्य निर्धारण और बेहतर गुणवत्ता का आश्वासन मिलेगा, जिससे उनके आर्थिक कल्याण को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, विभिन्न हितधारकों से प्राप्त अनुरोध और फीडबैक के आधार पर, मौजूदा 4 उत्पादों के व्यापार योग्य मापदंडों में संशोधन किया गया है, ये हैं-सिंघाड़े का आटा, सिंघाड़ा, बेबी कॉर्न व ड्रैगन फ्रूट.

MORE NEWS

Read more!