UP: लखनऊ के 'मैंगो बैगिंग' यूनिट में शुरू हुआ प्रोडक्शन, अब तक 25 लाख से अधिक आम के बैग का मिला ऑर्डर

UP: लखनऊ के 'मैंगो बैगिंग' यूनिट में शुरू हुआ प्रोडक्शन, अब तक 25 लाख से अधिक आम के बैग का मिला ऑर्डर

Mango Bag Story: आम या अन्य फलों में बैगिंग से फल में फंगल संक्रमण, मक्खी संक्रमण, कीट से होने वाले नुकसान के साथ ही मौसम के दुष्प्रभाव से बचाव होता है. उपेंद्र सिंह ने कहा कि आम की फसल की अच्छी कीमत पाने के लिए किसान आम पर बैगिंग जरूर लगाएं.

किसानों की आमदनी बढ़ा देगी आम की बैगिंग (Photo-Kisan Tak)किसानों की आमदनी बढ़ा देगी आम की बैगिंग (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Feb 11, 2025,
  • Updated Feb 11, 2025, 9:27 AM IST

आम को निर्यात करने के लिए बेहतर क्वालिटी के साथ ही फल का सही वजन जरूरी है. इसके लिए आम उत्पादकों को बैगिंग करना जरूरी है. इसी बीच आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश की पहली फ्रूट बैग कवर (Fruit Cover Bag) यानी मैंगो बैगिंग यूनिट का प्रोडक्शन शुरू हो गया हैं. इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में अवध आम उत्पादक बागवानी समिति मलिहाबाद के महासचिव संघ उपेंद्र सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में मैंगो बैगिंग यूनिट से फरवरी के पहले हफ्ते से प्रोडक्शन शुरू हो गया हैं. पहले साल 25 लाख से अधिक बैग की डिमांड अभी तक आ चुकी है.

लखनऊ समेत इन जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

उन्होंने बताया कि इस साल आम की पैदावार अच्छी होगी. मैंगो बैगिंग का कागज चाइना से आता है, एक कंटेनर लखनऊ पहुंच चुका हैं. सिंह ने बताया कि सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में आम की बागवानी करने वाले किसानों को सस्ते रेट पर फ्रूट बैग कवर मिलेगा. उन्होंने बताया कि 2 रुपये 20 पैसे के दर से एक बैग की कीमत रखी गई है. जिसमे सीएसटी शामिल है. वहीं उद्यान विभाग ने 10 हजार बैग और सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर (CISH) लखनऊ के द्वारा 9 लाख मैंगो बैग का ऑर्डर दिया जा चुका है.

आम की बैगिंग क्यों जरूरी है?

आम या अन्य फलों में बैगिंग से फल में फंगल संक्रमण, मक्खी संक्रमण, कीट से होने वाले नुकसान के साथ ही मौसम के दुष्प्रभाव से बचाव होता है. उपेंद्र सिंह ने कहा कि आम की फसल की अच्छी कीमत पाने के लिए किसान आम पर बैगिंग जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि एक किलो आम के लिए एक बैगिंग की कीमत 2 रुपये होती है. एक किलो में चार आम चढ़ते हैं. यानी 2 रुपये के खर्च पर चार आम को क्वालिटीयुक्त बनाया जा सकता है. बैगिंग अपनाने से आम का स्वाद, स्किन कलर और साइज बेहतर होता है, जिससे फल एक्सपोर्ट लायक हो जाता है.  

एक मिनट में 300 से 400 मैंगो बैग बनकर हो जाएंगे तैयार

उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत हैं कि एक मिनट में 300 से 400 बैग बनाकर निकाल देगी. इससे पहले हम लोगों ने 1.80 पैसे एक बैग को आंध्र प्रदेश से खरीदा था. लेकिन अब लखनऊ में फैक्ट्री लगने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक बैग 1.50 रुपये में मिल जाएगा. उपेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी के द्वारा अभी एक बैग की कीमत फिक्स नहीं की गई है. 

बैगिंग तकनीक से चार गुना ज्यादा मिलती है कीमत 

आम के प्रगतिशील किसान उपेंद्र सिंह ने कहा कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर (CISH) लखनऊ छोटे आम किसानों को ट्रेनिंग दे रही है. हम 2016 से CISH से जुड़े हैं. यहां इंटरक्रॉपिंग, मिनिमम पेस्टीसाइड, बैगिंग के तरीके सिखाए जाते हैं. बैगिंग टेकनीक अपनाने से आम की कीमत 4 गुना ज्यादा मिली है. हमने 18-20 रुपये के आम को 150 रुपये किलो में बेचा. CISH में आम की 775 से ज्यादा किस्मों का संरक्षण किया गया है. पुरानी किस्मों को सहेजने के साथ ही नई वैराइटी विकसित की जा रही है. इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग दी जाती है. 

फल का आकार बड़ा और स्वाद भी अच्छा

वहीं इनसे फल का आकार बड़ा और स्वाद भी अच्छा होता है. निर्यात करने के लिए फ्रूट कवर बैग  तकनीक से तैयार किए गए फल उपयुक्त रहते हैं जिसके चलते किसानों को अच्छा दाम भी मिलता है. दशहरी आम का अमेरिका को निर्यात होना न सिर्फ मलिहाबाद बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. 

50 लाख से अधिक बैगिंग वाले किसान आज मौजूद

सिंह ने बताया कि 50 लाख से अधिक बैगिंग वाले किसान आज मौजूद है, यानी डेढ़ हजार हेक्टेयर हम लोगों के पास बैगिंग वाले दहशरी आम के किसान है. नान बैगिंग वाले आम की कीमत मार्केट में कम मिलती है. जबकि बैगिंग वाले आम की वैरायटी की मार्केट में बहुत अधिक डिमांड रहती है.

ये भी पढ़ें-

UP Weather Update: अगले 24 घंटे में 25 KM की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

Farmers Protest: सरकार से 14 फरवरी की बातचीत के पहले महापंचायत का प्लान, क्या करने वाले हैं क‍िसान? 

 

MORE NEWS

Read more!