परंपरागत खेती में लगातार कम होते मुनाफे की वजह से अब किसान बागवानी की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. बागवानी की खेती में मुनाफा देने वाला एक ऐसा ही विकल्प है महोगनी. भारत में इस पेड़ की खेती का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. औषधीय गुणों से भरपूर होने की वजह से बाजार में इसकी लकड़ियों की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है. महोगनी वृक्ष को बहुत ही कीमती पेड़ के रूप में जाना जाता है. यह एक ऐसा पेड़ है जिसके बारे में बोल सकते हैं कि पेड़ एक फायदे अनेक. यानी इस पेड़ के सभी भागों को उपयोग में लाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी महोगनी की बागवानी करना चाहते हैं तो आप इसके पौधे सस्ते में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन महोगनी के पौधे बेच रहा है. इस पौधे को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाते हैं. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
महोगनी के पेड़ की लकड़ियां भूरे रंग की होती हैं. ये लकड़ियां काफी मजबूत होती हैं. इनका उपयोग जहाज, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियों को बनाने में किया जाता है. इसकी खास बात ये है कि इसकी लकड़ियों को पानी से नुकसान नहीं पहुंचता है. इसलिए इस लकड़ी से बने प्रोडक्ट सालों-साल खराब नहीं होते हैं. साथ ही महोगनी के पेड़ की खाल और पत्तियां तक बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं. इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है. वहीं, इससे साबुन, पेंट और कई तरह की दवाएं भी बनाई जाती हैं. इस पेड़ की छाल का इस्तेमाल कई रोगों के लिए भी किया जाता है.
अगर आप भी महोगनी की बागवानी करना चाहते हैं तो इसके पौधे उपलब्ध हैं. आपको इसका पौधा फिलहाल 28 फीसदी की छूट के साथ 600 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से महोगनी की खेती कर सकते हैं.
महोगनी के पेड़ की खासियत ये है कि इसे हिमपात क्षेत्र को छोड़कर किसी भी तापमान में उगाया जा सकता है. साथ ही किसी भी प्रकार की मिट्टी में इसकी खेती करना आसान होता है. हालांकि, दोमट मिट्टी में यह पेड़ ज्यादा अच्छे से विकास करता है. इसकी लंबाई 40 से 200 फीट तक की होती है.