महाराष्ट्र में भारी बारिश से खरीफ फसलों को नुकसान, लेकिन रबी सीजन के लिए उम्मीदें बरकरार

महाराष्ट्र में भारी बारिश से खरीफ फसलों को नुकसान, लेकिन रबी सीजन के लिए उम्मीदें बरकरार

महाराष्ट्र में इस बार अच्छी बारिश हुई है जिसे देखते हुए किसान रबी फसलों को लेकर खुश हैं. हालांकि कुछ किसानों को रबी फसलों के लिए मायूसी है क्योंकि भारी बारिश से खेती चौपट हुई है. अच्छी बारिश का नतीजा है कि महाराष्ट्र के अधिकांश जलाशल पूरी तरह से भरे हैं जिससे सिंचाई की समस्या नहीं होगी.

rabi crop farmingrabi crop farming
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 25, 2025,
  • Updated Sep 25, 2025, 6:37 PM IST

महाराष्ट्र के किसानों में खुशी की लहर है. कुछ इलाकों को छोड़ दें तो बाकी जगहों पर किसान खुश हैं. खुशी की वजह है महाराष्ट्र के 32 जलाशयों में 12 जलाशय पूरी तरह से फुल हैं. इससे रबी फसल के लिए सिंचाई की टेंशन दूर हो गई है. महाराष्ट्र के कई इलाके ऐसे हैं जहां सिंचाई के पानी की समस्या रहती है. लेकिन इस बार समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि जलाशयों से खेतों में सिंचाई का भरपूर पानी मिल सकेगा.

भरपूर पानी से रबी फसलों को फायदा होने के साथ कुछ खरीफ फसलों को भी लाभ होगा क्योंकि अभी कटाई में समय है. कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि अगले 10 दिन में बारिश रुक जाती है तो खरीफ फसलों को फायदा होगा. उससे अधिक दिन बारिश रहेगी तो फसल प्रभावित हो सकती है क्योंकि फिर कटाई का दौर शुरू हो जाएगा.

खरीफ को मॉनसून से फायदा

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने बताया है कि महाराष्ट्र में 36 जिलों में 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. यह आंकड़ा 23 सितंबर तक का है जो कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की बारिश का है. कहीं-कहीं बारिश इतनी अधिक हुई है कि फसलें डूब गई हैं. इस बार 30 जिलों में 28.3 लाख हेक्टेयर में फसलें लगी हैं. खरीफ सीजन में महाराष्ट्र में 144 लाख हेक्टेयर में खेती होती है. इस बार 136 लाख हेक्टेयर में खेती हुई है.

फसलों पर भारी बारिश का प्रभाव

  • कपास, सोयाबीन, उड़द और तूर की फसलें जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
  • प्याज, विशेषकर खरीफ और लेट खरीफ फसलें, लगभग 25% तक नुकसान का सामना कर रही हैं. हालांकि रबी सीजन में पहले से स्टोर प्याज की उपलब्धता से कीमतों पर नियंत्रण रहेगा.
  • केला, गन्ना और धान जैसी अधिक पानी वाली फसलें अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुई हैं.
  • अनार और अन्य फलों के बागों में जड़ सड़न और फल झड़ने की समस्या सामने आई है.
  • सब्जियों और फूलों की फसलों को नुकसान हुआ है, खासतौर पर गेंदे के फूल की 40% फसल प्रभावित हुई है. हालांकि, शादी के सीजन को देखते हुए आगे इन फसलों की मांग बढ़ने की उम्मीद है.
  • हल्दी जैसी फसलें बारिश से लाभ में हैं.

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के सीईओ (सीड्स), सत्येंद्र सिंह ने कहा, “अगर बारिश जल्द थम जाती है, तो रबी फसलों की अच्छी संभावनाएं हैं. राज्य में किसान अब केला जैसे फलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं.”

डीपक फर्टिलाइजर्स के नरेश देशमुख ने बताया कि नांदेड़ जिले में सोयाबीन, मक्का, कपास और दलहन की फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं.

सांगली के व्यापारी सुनील पाटिल ने कहा कि उड़द की फसल संकट में है, लेकिन हल्दी को फायदा होगा.

लासलगांव एपीएमसी की पूर्व अध्यक्ष सुवर्णा जगताप ने बताया कि प्याज की नर्सरी और फसलें जलभराव से प्रभावित हैं, लेकिन रबी प्याज का स्टॉक कीमतों को स्थिर रखेगा.

MORE NEWS

Read more!