ICAR की नई खोज, तैयार हुआ तुलसी बीज वाला केला जूस, सेहत और स्वाद से भरपूर

ICAR की नई खोज, तैयार हुआ तुलसी बीज वाला केला जूस, सेहत और स्वाद से भरपूर

तुलसी बीज से बना रेडी-टू-सर्व केला जूस एक ऐसी खोज है जो भारतीय फलों को नई पहचान देने के साथ-साथ सेहत को भी बढ़ावा देती है. आने वाले समय में यह हेल्दी ड्रिंक्स की दुनिया में एक बड़ा नाम बन सकता है.

तुलसी बीज वाला केला जूस (सांकेतिक फोटो)तुलसी बीज वाला केला जूस (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 12:56 PM IST

ICAR-नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर बनाना, तिरुचिरापल्ली ने एक नई और अनोखी खोज की है – तुलसी बीज युक्त रेडी-टू-सर्व (RTS) केला जूस. यह जूस स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. खास बात यह है कि इसमें बिल्कुल भी अधिक चीनी नहीं मिलाई गई है, जिससे यह पूरी तरह से एक प्राकृतिक और हेल्दी ड्रिंक बन जाता है.

क्या है ये नई खोज?

यह जूस ऐसा है जिसमें केले का जूस, भीगे हुए तुलसी के बीज, और खाद्य ग्रेड सस्पेंशन एजेंट्स (Suspending Agents) का इस्तेमाल किया गया है. इनकी मदद से जूस में मौजूद तुलसी के बीज न तो नीचे बैठते हैं और न ही ऊपर तैरते हैं, बल्कि पूरे जूस में समान रूप से फैले रहते हैं. इससे हर घूंट में स्वाद और पोषण दोनों मिलते हैं.

सेहत के लिए फायदेमंद

तुलसी के बीज (Basil Seeds) को आयुर्वेद में बहुत उपयोगी माना जाता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जैसे:

  • डाययूरेटिक गुण – शरीर से विषैले पदार्थ निकालने में मदद करता है.
  • एंटीपायरेटिक गुण – बुखार में लाभदायक होता है.
  • पाचन में सहायक – खाना पचाने में मदद करता है और पेट को ठंडक देता है.

जब इन बीजों को केले के पोषक तत्वों से भरपूर जूस के साथ मिलाया जाता है, तो यह शरीर को ऊर्जा देने वाला, ठंडक पहुँचाने वाला और पोषण देने वाला पेय बन जाता है.

ये भी पढ़ें: PAK के समर्थन पर तुर्किए-अजरबैजान के ख‍िलाफ जुटे भारतीय व्‍यापार‍ी, ऐसे सिखाएंगे सबक

कैसे तैयार किया गया है ये जूस?

इस जूस को तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक खास एंजाइम आधारित प्रक्रिया (Enzymatic Treatment) अपनाई है, जिससे केले के जूस को पूरी तरह से साफ और पारदर्शी बनाया गया है. उसके बाद खास प्रकार के सुरक्षित फूड ग्रेड एजेंट्स मिलाए जाते हैं, जिससे तुलसी के बीज पूरे जूस में समान रूप से फैले रहते हैं और 6 महीने तक बिना बैठने या तैरने के स्थिर रहते हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में पोल्ट्री की संख्या दोगुनी हुई, पशुपालन में लोगों की बढ़ी रुचि

क्यों है ये खास?

  • इसमें कोई भी मिलावटी चीनी नहीं है.
  • लंबे समय तक खराब नहीं होता, इसलिए बाजार में आसानी से उपलब्ध हो सकता है.
  • सेहतमंद और स्वादिष्ट – गर्मियों में ठंडक देने वाला बेहतरीन विकल्प.
  • प्राकृतिक सामग्री से बना, इसलिए बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित.

MORE NEWS

Read more!