एक हफ्ते के अंदर आलू के किसान कर लें ये काम, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

एक हफ्ते के अंदर आलू के किसान कर लें ये काम, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

इस सर्दी में आलू की फसल सुरक्षित रखने के आसान उपाय जानें. हल्की सिंचाई, मिट्टी को नरम रखना, समय पर निरीक्षण और हल्की गुड़ाई से कीट, रोग और ठंड से बचाव करें और आलू की पैदावार बढ़ाएं.

आलू के किसान जल्द कर लें ये कामआलू के किसान जल्द कर लें ये काम
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 19, 2026,
  • Updated Jan 19, 2026, 2:36 PM IST

इस साल दिसंबर से अब तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा असर आलू की फसल पर पड़ा है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस समय आलू के पौधे सबसे नाजुक अवस्था में होते हैं. अगर किसान 25 जनवरी तक सही देखभाल और वैज्ञानिक तरीके अपनाए, तो फसल को ठंड से बचाया जा सकता है और उत्पादन भी बढ़ सकता है.

खेत में नमी का संतुलन बनाए रखना

ठंड के मौसम में मिट्टी सख्त हो जाती है. सख्त मिट्टी में जड़ों तक नमी नहीं पहुंच पाती, जिससे आलू का विकास धीमा हो जाता है. ऐसे में किसान भारी सिंचाई से बचें और हल्की, जरूरत के अनुसार पानी दें. दिन के समय सिंचाई करना सबसे फायदेमंद होता है, ताकि रात में ठंड में पानी जमकर आलू के पौधों को नुकसान न करे. मिट्टी को नरम रखना आलू के कंद के विकास के लिए बहुत जरूरी है.

पानी से फसल खराब होने का खतरा

ठंड के समय खेत में पानी जमा होने से आलू की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है. पानी जमा होने से कंद सड़ने लगते हैं और फसल पूरी खराब हो सकती है. इसके अलावा इस मौसम में झुलसा रोग, फफूंद और कीट तेजी से फैलते हैं. इसलिए किसान को हर 2-3 दिन में खेत का निरीक्षण करना चाहिए. रोग या कीट के शुरुआती लक्षण दिखते ही कृषि विशेषज्ञों की सलाह से दवा का छिड़काव करें. इससे नुकसान को समय रहते रोका जा सकता है.

हल्की गुड़ाई से फसल मजबूत बनाएं

विशेषज्ञों के अनुसार हल्की गुड़ाई करना बेहद असरदार उपाय है. गुड़ाई से मिट्टी भुरभुरी होती है, जड़ों तक हवा पहुंचती है और कंद तेजी से बढ़ते हैं. इससे आलू के पौधे मजबूत बनते हैं और जनवरी के अंत तक पड़ने वाली ठंड का असर कम होता है.

रोग और कीटों से बचाव

ठंड में आलू की फसल पर कीट और रोग जल्दी फैलते हैं. किसान को खेत की नियमित निगरानी करनी चाहिए. अगर कहीं झुलसा रोग या फफूंद दिखाई दें, तो तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लेकर सही दवा छिड़कें. समय पर उपाय करने से आलू की फसल सुरक्षित रहती है और पैदावार बढ़ती है.

फसल की बढ़ोतरी के लिए सही देखभाल

अगर किसान 25 जनवरी तक इन आसान उपायों को अपनाते हैं:

  • हल्की सिंचाई करें
  • मिट्टी को नरम रखें
  • समय-समय पर निरीक्षण करें
  • रोग या कीट दिखाई दें तो दवा करें

हल्की गुड़ाई करें

तो पूरी दिसंबर से चली ठंड भी आलू की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी. इसके अलावा फसल मज़बूत और गुणवत्तापूर्ण होगी. किसानों की मेहनत का पूरा फल उन्हें मिलेगा और पैदावार बढ़ेगी.

ठंड के मौसम में आलू की फसल की सुरक्षा थोड़ी मेहनत मांगती है, लेकिन सही देखभाल और आसान उपाय अपनाकर किसान अपने खेत को सुरक्षित रख सकते हैं. हल्की सिंचाई, मिट्टी की नरमी, समय पर निरीक्षण और हल्की गुड़ाई अपनाने से आलू के पौधे मजबूत रहते हैं और पैदावार बढ़ती है. इस तरह किसान अपनी मेहनत को सफल बना सकते हैं और ठंड से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Mango-Litchi Orchard: आम और लीची में चाहिए बंपर पैदावार? तो समझ लें जनवरी के तापमान का ये गणित
Milking Machine: 5 से ज्यादा गाय-भैंस वालों के लिए जरूरी है ये मशीन, इस्तेमाल के बहुत हैं फायदे 

MORE NEWS

Read more!