सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब 415 रुपये क्विंटल मिलेगा दाम

सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब 415 रुपये क्विंटल मिलेगा दाम

सरकार का गन्ना किसानों को दिवाली तोहफा, देश में सबसे ऊंचे रेट 415 रुपये प्रति क्विंटल तय. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिवाली पर गन्ना किसानों को एक तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को देश में सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य देने का फैसला किया है.

sugarcane farmingsugarcane farming
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 21, 2025,
  • Updated Oct 21, 2025, 2:54 PM IST

हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए गन्ने के रेट में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कहा कि यह कदम किसानों की मेहनत को सच्चा सम्मान और उनकी आर्थिक समृद्धि को सुनिश्चित करेगा.

सरकारी बयान के अनुसार, अब अगेती किस्म के गन्ने का मूल्य 400 रुपये से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि पछेती किस्म के गन्ने का मूल्य 393 रुपये से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इस वृद्धि के साथ हरियाणा देश का सबसे अधिक गन्ना मूल्य देने वाला राज्य बन गया है.

गन्ना किसानों के लिए दीपावली का तोहफा

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री सैनी के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे "गन्ना किसानों के लिए दीपावली का तोहफा" बताया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की किसान-हितैषी नीतियों को दर्शाता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगा.

हाल ही में संपन्न हुई राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें गन्ना मिलों के संचालन, समय पर पेराई शुरू करने और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया.

मंत्री राणा ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले सीजन के अधिकांश बकाया भुगतान पहले ही चुका दिए हैं, ताकि किसानों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े. नवंबर की शुरुआत से शुरू होने वाले पेराई सत्र के साथ ही ये नए दाम लागू होंगे.

किसानों की मेहनत का सम्मान

यह निर्णय गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हरियाणा में टिकाऊ और लाभकारी खेती की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह केवल एक आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत का सम्मान है, जो इस दिवाली को और मीठा बना देगा.

कृषि मंत्री राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मिलें समय पर पेराई शुरू करें और किसानों के भुगतान में कोई देरी न हो. मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पिछले सत्रों से गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का अधिकांश हिस्सा पहले ही चुका दिया है. 

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी किसान को भुगतान में देरी के कारण वित्तीय परेशानी न झेलनी पड़े. अधिकांश चीनी मिलें निर्धारित समय पर पेराई शुरू करने के लिए तैयार हैं.” मंत्री के अनुसार, नवंबर की शुरुआत में शुरू होने वाले गन्ना पेराई सत्र के साथ, हरियाणा में गन्ने के दाम में लगातार वृद्धि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. यह कदम उच्च मूल्य और टिकाऊ फसलों की ओर विविधीकरण को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा.

MORE NEWS

Read more!