किसानों को हाईटेक तरीके से फल उगाने और बागवानी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा बागवानी विभाग की ओर से 5वां दो दिवसीय फल एक्सपो- 2023 का 19 और 20 फरवरी को फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना (सिरसा) में आयोजित किया जाएगा. इस फल एक्सपो में किसानों को लाभ मिलेगा. इस एक्सपो में भाग लेने के लिए किसान मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एक्सपो में तकनीक सत्र, प्रदर्शनी और केंद्र भ्रमण के साथ-साथ उन्नत किस्मों के फलों के पौधे और बीजों की भी प्रदर्शनी लगेगी. इस 5वें दो दिवसीय फल एक्सपो का उद्घाटन 19 फरवरी को किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि राज्य के कृषि और किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी शामिल होंगे. उनके साथ अन्य अतिथि भी मौजूद होंगे.
सिरसा फल एक्सपो में सर्वश्रेष्ठ फल उत्पादक किसान को पुरस्कृत किया जाएगा. फल एक्सपो में शामिल होने वाले किसानों को उद्यान विभाग की ओर से आधुनिक तरीके से बागवानी करने के बारे में जागरूक भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- 125 रुपये से ऊपर नहीं जाएंगे तूर दाल के भाव, कीमतें स्थिर रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार
19 और 20 फरवरी को फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना (सिरसा) में आयोजित होने वाले फल एक्सपो- 2023 के लिए बागवानी विभाग द्वारा समय सारणी तैयार किया गया है. जिसमें शामिल होने वाले किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 9 बजे का समय रखा गया है. वहीं इस एक्सपो का उद्घाटन समारोह 19 फरवरी को 10:30 बजे रखा गया है. एक्सपो के दौरान फलों का तकनीकी सत्र दोपहर 12 से 2:15 बजे तक का समय रखा गया है. इसके साथ ही प्रदर्शनी के भ्रमण के लिए भी दोपहर 3 बजे से एक्सपो के समाप्ति तक का समय तय किया है. वहीं किसानों के लिए पुरस्कार वितरण का समय दोपहर 2 बजे रखा गया है.
5वें फल एक्सपो 2023 में शामिल होने वाले किसान, इस एक्सपो से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802021 पर कॉल जानकारी ले सकते हैं. ये टोल फ्री नंबर बागवानी विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है. ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो.