Paddy Procurement: यूपी में नए एमएसपी पर धान की खरीदारी करने से पहले किसानों को करना होगा ये काम, 72 घंटे में होगा भुगतान

Paddy Procurement: यूपी में नए एमएसपी पर धान की खरीदारी करने से पहले किसानों को करना होगा ये काम, 72 घंटे में होगा भुगतान

लखनऊ मंडल के बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी संभाग और हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है.

UP: एमएसपी पेमेंट की जानकारी विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA से घर बैठे जान सकेंगे. UP: एमएसपी पेमेंट की जानकारी विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA से घर बैठे जान सकेंगे. 
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 02, 2023,
  • Updated Oct 02, 2023, 9:12 AM IST

Paddy Crops: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) किसानों की आय दो गुनी करने और फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. इसी क्रम में योगी सरकार ने हर साल की तरह खरीफ खरीद सीजन 2023-24 के तहत 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू कर दी है. वहीं धान की खरीद में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के किसानों (Farmer) को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. धान की खरीद इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज (ई-पॉप) मशीनों के माध्यम से किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए की जाएगी. इतना ही नहीं गेहूं खरीद की तर्ज पर धान की खरीद पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भी की जाएगी. पोर्टल के माध्यम से की गई धान की खरीद का भुगतान किसान के खाते में 72 घंटे के भीतर पहुंच जाएगा.

लखनऊ मंडल के बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी संभाग और हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जबकि लखनऊ (लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव), चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज संभाग में एक नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाएगी. सभी केंद्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित किए जाएंगे. किसान रजिस्ट्रेशन, भूमि के रकबे का सत्यापन, खरीद व एमएसपी पेमेंट की जानकारी विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA से घर बैठे जान सकेंगे. 

किसानों को दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं 

योगी सरकार ने इस बार किसानों से धान खरीद के पेमेंट के लिए धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए किसानों का बैंक खाता आधार सीडेड एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप के साथ सक्रिय होना आवश्यक है. 

ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

वहीं किसानों की सुविधा के लिए नामिनी की व्यवस्था की गयी है. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूं व धान खरीद के लिए पूर्व में पंजीकरण करा चुके किसानों को धान बिक्री के लिए दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. उन्हे सिर्फ पंजीकरण को संशोधित कर दोबारा लॉक करना होगा.

70 लाख मीट्रिक किया गया टन धान की खरीद 

बता दें कि यूपी सरकार इस सीजन धान की खरीद बढ़े हुए एमएसपी पर कर रही है. धान की नई एमएसपी दर कॉमन धान के लिए 2,183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2,203 रुपये प्रति क्विंटल है. पिछले साल यह दर सामान्य धान के लिए 2,040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2,060 रुपये प्रति क्विंटल थी. इस सीजन धान खरीद में नोडल एजेंसी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग नया रिकार्ड बनाने के लिए करीब 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करेगा. 

ये भी पढे़ं- Paddy Crops: मोटे अनाज की खेती पर हुआ मंथन, कृषि वैज्ञानिक बोले- पाठ्यक्रम में हों शामिल, बताए फायदे

किसानों को केंद्र तक धान लाने में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है. ऐसे में ये केंद्र किसानों के खेतों के पास स्थापित किए गए हैं. वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फसल खरीद के बाद किसानों को तत्काल भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था कर रहा है. इसके लिए रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (RSAC)की मदद से केंद्रों को जियो-टैग किया गया है. 


  

  
 

MORE NEWS

Read more!