ग्‍वालियर में राइस मिलिंग प्‍लांट लगाएगी DRRK Foods, बासमती धान की कॉन्‍ट्रैक्‍ट फार्मिंग की तैयारी

ग्‍वालियर में राइस मिलिंग प्‍लांट लगाएगी DRRK Foods, बासमती धान की कॉन्‍ट्रैक्‍ट फार्मिंग की तैयारी

डीआरआरके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के विस्‍तार का बड़ा फैसला करते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राइस मिलिंग प्लांट लगाएगी. इसके अलावा कंपनी ने कांडला बंदरगाह पर एक पैकेजिंग यूनिट भी लगाने का प्‍लान बनाया है. डीआरआरके फूड्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक (JMD) विक्रम मारवाह ने यह जानकारी दी.

rice millrice mill
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 04, 2025,
  • Updated Apr 04, 2025, 6:53 PM IST

बासमती चावल का उत्पादन और निर्यात करने वाली डीआरआरके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के विस्‍तार का बड़ा फैसला करते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राइस मिलिंग प्लांट लगाएगी. इसके अलावा कंपनी ने कांडला बंदरगाह पर एक पैकेजिंग यूनिट भी लगाने का प्‍लान बनाया है. डीआरआरके फूड्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक (JMD) विक्रम मारवाह ने यह जानकारी दी. मारवाह ने कहा कि ग्‍वालियर और इसके आसपास का क्षेत्र बासमती धान की खेती में तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए कंपनी ने यहां मिल‍िंग प्‍लांट बनाने की योजना बनाई है.

कॉन्‍ट्रैक्‍ट फार्मिंग करेगी कंपनी

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मारवाह ने कहा कि हम यूरोप और अमेरिका में अपनी उपस्थिति और दायरा बढ़ा रहे हैं. ग्‍वालियर में किसानों के पास बड़ी मात्रा में खेती योग्‍य जमीन है, इसलिए हम यहां कॉन्‍ट्रैक्‍ट फार्मिंग (अनुबंध खेती) शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, जिससे मांग पूरी करने में मदद मिलेगी. 

3-4 महीनों में शुरू हो जाएगा प्‍लांट

मारवाह ने आगे बताते हुए कहा कि कांडला में पैकेजिंग प्लांट अगले तीन से चार महीनों में शुरू हो जाएगा. इस प्लांट से हमें सभी शिपमेंट प्रभावी ढंग से संभालने में मदद मिलेगी. हम अपने ब्रांड और अपने ग्राहकों के लिए भी पैकेजिंग कर सकेंगे. विक्रम मारवाह ने कहा कि पैकेजिंग प्लांट में सभी सुविधाएं हैं और देश और विदेश में सप्‍लाई के लिए जिन  मानकों की जरूरत होती है, यह उनको पूरा करने में सक्षम होगा.

स्नैक्स सेगमेंट में कदम रखेग DRRK Foods

DRRK Foods क्राउन ब्रांड के नाम से बाजार में अपना बासमती चावल बेचती है. कंपनी का दावा है कि वह 2026 में राइस मिल‍िंग प्‍लांट लिए पूरी तरह तैयार है और अगले सीजन की धान फसल का मिल‍िंग काम भी शुरू कर देगी. JMD विक्रम मारवाह ने बताया कि कंपनी घरेलू बाजार से शुरुआत करते हुए चावल से बनने वाले स्नैक्स सेगमेंट के मार्केट में कदम रखने की योजना बना रही है. कंपनी का मुख्‍यालय अमृतसर में है, जबकि‍ हरियाणा के गुरुग्राम कॉर्पोरेट ऑफिस है.

1950 करोड़ रुपये टर्नओवर का अनुमान

कंपनी को इस साल 1950 करोड़ रुपये टर्नओवर होने का अनुमान है, जबकि‍ कंपनी ने आने वाले कुछ समय में रेवेन्‍यू 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्‍य तय किया है. कंपनी लगभग 85 प्रतिशत आय निर्यात के माध्‍यम से होती है. बता दें कि 2013 में दौलत राम रमेश कुमार एंड कंपनी से बदलकर कंपनी का नाम डीआरआरके कर दिया गया था. 1999 में निर्यात शुरू करने वाली कंपनी 35 देशों में अपने उत्‍पाद बेचती है.

MORE NEWS

Read more!