बिहार में फसलों का डिजिटल सर्वे, सरकार की इस योजना का मिलेगा लाभ

बिहार में फसलों का डिजिटल सर्वे, सरकार की इस योजना का मिलेगा लाभ

बिहार में पहली बार डिजिटल फसल सर्वेक्षण शुरू किया गया है. डिजिटल सर्वे से किस जमीन में कौन सी फसल लगी है, इसकी जानकारी दी जाएगी. इस परियोजना की शुरुआत शेखपुरा जिले से डिजिटल फसल सर्वेक्षण से हुई.

Digital survey of crops in BiharDigital survey of crops in Bihar
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • PATNA,
  • Dec 01, 2023,
  • Updated Dec 01, 2023, 11:16 AM IST

इस डिजिटल युग में किस खेत में कौन सी फसल उगाई जाती है? अब बिहार कृषि विभाग को यह जानकारी भी डिजिटल सर्वे से मिलेगी. जिसको लेकर गुरुवार को कृषि विभाग एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा शेखपुरा जिले के आवेबादशाहपुर गांव में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया. इस डिजिटल सर्वेक्षण के संबंध में कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार ने एग्री स्टेक के तहत डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य करने के लिए बिहार सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस सर्वेक्षण के माध्यम से डिजिटल फसल सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य वास्तविक समय में यह जानना है कि किसी विशेष भूखंड पर कौन सी फसल लगाई गई है. इसकी पूरी जानकारी जाननी होगी. यह कार्य तीनों फसल सीजन में किया जाएगा.
 
बता दें कि डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर कृषि विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 15 पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है. वहीं दोनों विभाग के पदाधिकारी दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली गए हुए थे. प्रशिक्षण के बाद दोनों विभागों के पदाधिकारियों द्वारा शेखपुरा में क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू किया गया. 

ये भी पढ़ें-Bihar News: जलवायु परिवर्तन से पशुओं में बढ़ा रोग का खतरा, रोकथाम पर सरकार का जोर

किसानों के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे होगा गेमचेंजर

डिजिटल फसल सर्वेक्षण को लेकर कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का सर्वेक्षण किसानों के लिए गेम चेंजर का काम करेगा. इस सर्वे से यह पता चल सकेगा कि किस खाते, खसरा में किस प्रकार की फसल लगी है. ताकि आपदा की स्थिति में किसानों को सरकार की आपदा संबंधी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके. साथ ही सरकार यह भी जान सकती है कि किस गांव में किस प्रकार की फसल का उत्पादन होगा. जिससे किसानों को विपणन व्यवस्था एवं फसल बीमा का लाभ आसानी से मिल सके. इसके अलावा सर्वे से कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें-Success Story: पटना की सुशीला मछली के स्केल को भेज रही हैं जापान, लगातार बढ़ रही इनकम

खरीफ सीजन के दौरान सभी जिले में होगा सर्वे

शेखपुरा जिले के अवेबादशाहपुर गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू किया गया. इस जिले के अलावा चार अन्य जिलों में भी डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जाने वाला है, जिसमें नालंदा, मुंगेर, लखीसराय और जहानाबाद शामिल हैं. इसके साथ ही अगले साल 2024 के खरीफ सीजन से सभी जिलों में सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. वहीं शेखपुरा के जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी ने अवेबादशाहपुर गांव में जाकर डिजिटल सर्वे कार्य का निरीक्षण की. इस दौरान कृषि विभाग के मुख्यालय बसोका के निदेशक शंकर कुमार चौधरी, उप कृषि निदेशक (सांख्यिकी) सुशील कुमार, शेखपुरा के जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र,दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त राज्य के सभी मास्टर ट्रेनर एवं भारत सरकार की परामर्शी कृति कुमारी उपस्थित रहे.

MORE NEWS

Read more!