Cotton Price:  महाराष्ट्र में एमएसपी से अधिक हुआ कपास का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों का रेट

Cotton Price:  महाराष्ट्र में एमएसपी से अधिक हुआ कपास का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों का रेट

किसानों को उम्मीद है कि इस साल कपास का दाम 10000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है. औरंगाबाद के फुलंब्री मंडी में 22 अप्रैल को आवक कम होने के बाद दाम ऊपर चढ़ गए. 

कपास का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 24, 2024,
  • Updated Apr 24, 2024, 10:15 AM IST

कपास के कम उत्पादन अनुमानों के बीच महाराष्ट्र की कई मंडियों में इसका दाम एमएसपी से अधिक हो गया है. किसानों को उम्मीद है कि इस साल कपास का दाम 10000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है. औरंगाबाद के फुलंब्री मंडी में 22 अप्रैल को आवक कम होने के बाद दाम ऊपर चढ़ गए. मंडी में कुल सिर्फ 104 क्विंटल कपास की आवक हुई इसलिए इसका दाम 8000 रुपये क्विंटल हो गया. इस वक्त राज्य की अधिकांश मंडियों में कपास का दाम 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. 

केन्द्र सरकार ने 2022-23 सीजन के मुकाबले 2023-24 के मार्केटिंग सीजन के लिए मध्यम रेशेवाली कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6080 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6620 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इसी तरह लंबे रेशेवाली किस्म का एमएसपी 6380 से बढ़ाकर 7020 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अधिकांश मंडियों में इस वक्त किसानों को एमएसपी से अधिक भाव मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

 क‍ितना है कॉटन का उत्पादन

केंद्र सरकार के अनुसार वर्ष 2023-24 में कॉटन का उत्पादन 323.11 लाख गांठ है, जो पिछले साल से कम है. पिछले साल मतलब वर्ष 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक कॉटन का उत्पादन 343.47 लाख गांठ था. एक गांठ में 170 किलोग्राम की होती है. बताया गया है कि पिछले सप्ताह कपास के उत्पादन में कमी का अनुमान आने के बाद दाम में थोड़ा सुधार की उम्मीद थी लेक‍िन उतना दाम नहीं म‍िल रहा है. ज‍ितना क‍िसान उम्मीद कर रहा है. एक बार दाम 8300 रुपये तक पहुंचकर फ‍िर से वापस गिरने लगा है. गुलाबी सुंडी के प्रकोप, अलनीनो के असर और अन्य कारणों की वजह से इस बार कपास का उत्पादन कम होने का अनुमान है. 

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम  

  • उमरेड मंडी में 231 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई थी. इसके बाद भी यहां कपास का न्यूनतम दाम 7000 अध‍िकतम दाम 7350 और औसत दाम 7150  रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया. 
  • मानवट मंडी में 1000 क्व‍िंटल कपास  की आवक दर्ज की गई. इस मंडी में न्यूनतम दाम 7000 अध‍िकतम 7910 और औसत दाम 7825 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • महागाँव मंडी में 80 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 7000, अध‍िकतम 7800 और औसत 7600 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • कटोल मंडी में 35 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 7000, अध‍िकतम 7100 और औसत दाम 7050 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

 

MORE NEWS

Read more!