बिजनौर में नहर टूटने से खेतों में पानी, गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद

बिजनौर में नहर टूटने से खेतों में पानी, गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद

बिजनौर के सुल्तानपुर रजवाहा नहर टूटने से चार गांवों-माड़ी, उल्लेढ़ा, हीमपुर और पुठ्ठा-के सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं. तेज बहाव के पानी से गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हुईं. किसान प्रशासन से जल्द मरम्मत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ताकि नुकसान और न बढ़े.

नहर टूटने से चार गांवों के खेत जलमग्ननहर टूटने से चार गांवों के खेत जलमग्न
रितिक राजपूत
  • Bijnor,
  • Dec 29, 2025,
  • Updated Dec 29, 2025, 1:29 PM IST

बिजनौर जिले के सुल्तानपुर रजवाहा क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है. यहां की नहर टूट गई, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया. इस हादसे से चार गांव-माड़ी, उल्लेढ़ा, हीमपुर और पुठ्ठा-के सैकड़ों किसानों की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं. ग्रामीणों के अनुसार, नहर की पटरी अचानक टूट गई. तेज बहाव के साथ पानी खेतों में फैल गया. खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें पानी में डूब गईं. कई जगह फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. जिन खेतों में पानी जमा है, वहां पौधों के सड़ने का खतरा बढ़ गया है. किसान अपनी मेहनत और लगाई गई लागत को देखकर बहुत दुखी हैं.

किसानों में मचा हड़कंप

नहर टूटते ही किसान और गांव वाले बहुत परेशान हो गए. उन्होंने तुरंत प्रशासन और सिंचाई विभाग को घटना की जानकारी दी. पानी तेज बहाव के साथ खेतों में फैल रहा था, इसलिए किसान जल्दी से जल्दी मरम्मत और पानी रोकने की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि यदि समय पर काम नहीं हुआ, तो और भी खेत प्रभावित हो सकते हैं.

प्रशासन और सिंचाई विभाग की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने नहर की मरम्मत शुरू कर दी है. विभाग की टीम का कहना है कि जल्द ही पानी का बहाव नियंत्रित कर लिया जाएगा. किसान प्रशासन से मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि फसल नुकसान का सर्वे किया जाए.

फसल नुकसान की वजह से बढ़ी चिंता

पानी में डूबी फसलों से किसान परेशान हैं. गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद होने की वजह से उनकी मेहनत और पैसे दोनों पर पानी फिर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर मदद जल्दी नहीं मिली, तो और भी खेतों को नुकसान होगा. किसान अब प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नहर से तेज बहाव का पानी खेतों में घुस रहा है और फसलें डूब रही हैं. लोग वीडियो देखकर चिंतित हैं और प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

बिजनौर में हुई यह घटना किसानों के लिए बड़ी आपदा साबित हुई है. नहर टूटने से हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गईं. प्रशासन और सिंचाई विभाग की कार्रवाई जारी है. किसान अब राहत और मुआवजे की उम्मीद में हैं. यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि सिंचाई और नहरों की सुरक्षा कितनी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

रोहतक में फिर लौटा घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते वाहन, बढ़ी ठंड, किसान भी परेशान
धान किसानों के लिए ऐतिहासिक सौगात, यहां बनेगा देश का दूसरा बासमती बीज उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र

MORE NEWS

Read more!