उत्तराखंड में इस साल मॉनसून आफत बनकर बरस रही है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड से आम जन के साथ ही किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश के कारण रास्ते बंद होने के कारण सेब उत्पादक किसान अपनी फसल को राज्य की मंडियों और दूसरे राज्यों में नहीं बेच पा रहे हैं. किसानों के इन्हीं परेशानियों को देखते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार ने सेब किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तय किया है कि आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी. इस फैसले के बाद किसानों को थोड़ी राहत मिली है.
आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार उनसे 'रॉयल डिलीशियस' किस्म के सेब 51 रुपये प्रति किलोग्राम में खरीदेगी. साथ ही 'रेड डिलीशियस' और अन्य किस्मों के सेब 45 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदेगी. सीएम धामी ने राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग को इस घोषणा को तुरंत लागू करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, ग्रेड सी सेबों को इस घोषणा के दायरे से बाहर रखा गया है.
धराली और उससे सटे हर्षिल में 5 अगस्त को बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिसमें पूरा धराली भूस्खलन में बह गया था, जिससे इस क्षेत्र के सेब उत्पादकों को बड़ा झटका लगा था. कई बागवानों और किसानों की इस त्रासदी में अधिकांश फसलें बर्बाद हो गईं.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि धामी की यह घोषणा किसानों लिए एक बड़ी राहत होगी. बता दें कि इस क्षेत्र में उगाए जाने वाले सेबों की देश भर में काफी मांग है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र में कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने और इस कदम के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए सरकारी आदेश जारी करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आदेश के अनुपालन की स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए. (PTI)