अनाज, फल सब्जियों के निर्यात में बंपर उछाल, 8 महीने में हुई 17 अरब डॉलर की बिक्री

अनाज, फल सब्जियों के निर्यात में बंपर उछाल, 8 महीने में हुई 17 अरब डॉलर की बिक्री

इस साल का जो निर्यात लक्ष्य था उसका 74 परसेंट हिस्सा आठ महीने में पूरा कर लिया गया है. अप्रैल से नवंबर के बीच भारत से खेती की उपज और प्रोसेस किए गए खाने के सामान का निर्यात तेजी से बढ़ा है. पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल अप्रैल-नवंबर में निर्यात में 16 परसेंट का उछाल आया है.

भारत से बढ़ा फलों, सब्जियों और प्रोसेस्ड फूड का निर्यात भारत से बढ़ा फलों, सब्जियों और प्रोसेस्ड फूड का निर्यात
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Dec 30, 2022,
  • Updated Dec 30, 2022, 10:58 AM IST

इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच भारत से खेती की उपज और प्रोसेस किए गए खाने के सामान का निर्यात तेजी से बढ़ा है. पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल अप्रैल-नवंबर में निर्यात में 16 परसेंट का उछाल आया है. यह आंकड़ा सरकार ने जारी किया है. निर्यात की यह राशि 17.43 अरब डॉलर की है. सबसे खास बात ये कि 2022-23 के कुल निर्यात लक्ष्य का 74 फीसद हिस्सा आठ महीने में पूरा कर लिया गया है. यानी इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच पूरे साल के निर्यात (कृषि और प्रोसेस्ड प्रोडक्ट) का 74 परसेंट निर्यात हो चुका है.

सरकारी आंकड़ा बताता है कि इस साल 8 महीने में प्रोसेस किए गए फल और सब्जियों का निर्यात 32.60 परसेंट तक बढ़ा है. यह निर्यात 1310 मिलियन डॉलर का है. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल अप्रैल-अक्टूबर के बीच निर्यात में यह तेजी देखी गई है. यह आंकड़ा डायेक्टोरेट जनरल ऑफ कॉमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टैटिस्टिक्स (DGCIS) ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एपीडा (APEDA) यानी कि एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी का एक्सपोर्ट 16 परसेंट बढ़ा है. पिछले साल इसी अवधि में 15.07 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था जो बढ़कर 17.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ इस एक खबर से थम गई ड्राई फ्रूट मार्केट खारी बावली की भीड़

एपीडा वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है जिसने पूरे एक साल के लक्ष्य का 74 परसेंट निर्यात इस साल के आठ महीनों में पूरा कर लिया है. वर्ष 2022-23 के लिए कृषि और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट के लिए 23.56 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है और चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में 17.435 बिलियन डॉलर का निर्यात पहले ही प्राप्त कर लिया गया है.

डीडीसीआईसी का आंकड़ा बताता है कि प्रोसेस किए फलों और सब्जियों के निर्यात में 32.60 प्रतिशत (अप्रैल-नवंबर 2022) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि ताजे फलों में पिछले वर्ष के इसी महीनों की तुलना में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. साथ ही, अनाज और अलग-अलग प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट के निर्यात ने पिछले वर्ष के पहले आठ महीनों की तुलना में 28.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. 

ये भी पढ़ें: एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम क्या है, किसान इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

अप्रैल-नवंबर 2021 में ताजे फलों का निर्यात 954 मिलियन डॉलर था जो चालू वित्त वर्ष के इसी महीनों में बढ़कर 991 मिलियन डॉलर हो गया. चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में प्रोसेस्ड एफएंडवी का निर्यात पिछले वर्ष के इसी महीनों में 988 मिलियन डॉलर से बढ़कर 1310 मिलियन डॉलर हो गया. पिछले वित्त वर्ष के समान महीनों की तुलना में चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में दालों के निर्यात में 90.49 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है क्योंकि दाल का निर्यात 206 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2021-22) से बढ़कर 392 मिलियन डॉलर हो गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी: उन्नाव में छुट्टा पशुओं ने किसानों की उड़ाई नींद, रात भर फसलों की कर रहे निगरानी

वित्त वर्ष 2022-23 के आठ महीनों में बासमती चावल के निर्यात में 39.26 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई क्योंकि इसका निर्यात 2063 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2021) से बढ़कर 2873 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2022) हो गया. गैर-बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में गैर-बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 4109 मिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीनों में 3930 मिलियन डॉलर था.

MORE NEWS

Read more!