हरियाणा के यमुनानगर में 264873 टन हुई गेहूं की खरीद, किसानों के खातों में पहुंचे 449 करोड़ रुपये

हरियाणा के यमुनानगर में 264873 टन हुई गेहूं की खरीद, किसानों के खातों में पहुंचे 449 करोड़ रुपये

सरकार ने अनाज मंडियों में अपनी गेहूं की उपज की आपूर्ति करने वाले किसानों को 449.87 करोड़ रुपये (93.49 प्रतिशत) का भुगतान किया है. यमुनानगर के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिले की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद एवं उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है.

यमुनानगर में गेहूं की खरीद और उठान में तेजी. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 04, 2024,
  • Updated May 04, 2024, 6:42 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर के किसानों के लिए खुशखबरी है. जिले की अनाज मंडियों से 79.86 प्रतिशत गेहूं उठा लिया गया है. जानकारी के अनुसार 2 मई तक जिले की सभी 13 अनाज मंडियों में सरकारी एजेंसियों द्वारा 2,64,873 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. इसमें से 2,11,532 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है और अब केवल 53,341 मीट्रिक टन गेहूं ही मंडियों में पड़ा है. 

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 95.01 फीसदी गेहूं (4758 मीट्रिक टन) जठलाना अनाज मंडी से उठाया गया है. वहीं, सरकार ने किसानों को 449.87 करोड़ रुपये (93.49 फीसदी) का भुगतान किया है. जगाधरी अनाज मंडी से 91.36 प्रतिशत (35398 मीट्रिक टन) गेहूं का उठाव हुआ है. इसके बाद सरस्वती नगर अनाज मंडी से 86.48 प्रतिशत (32215 मीट्रिक टन) और प्रताप नगर अनाज मंडी से 84.52 प्रतिशत (32138 मीट्रिक टन) गेहूं का उठान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Vegetable Farming: यूपी के इस किसान ने जर्मनी से कद्दू के बीज मंगवाकर की खेती, अब हो रही बंपर पैदावार

अभी तक कितना हुआ गेहूं का उठान

इसी तरह  बिलासपुर अनाज मंडी से 80.71 प्रतिशत (21934 मीट्रिक टन), यमुनानगर अनाज मंडी से 80.62 प्रतिशत (208 मीट्रिक टन) और खारवन अनाज मंडी से 75.49 प्रतिशत (3474 मीट्रिक टन) गेहूं उठाया गया है. इसी प्रकार, रशूलपुर अनाज मंडी से 73.47 प्रतिशत (5919 मीट्रिक टन), रणजीतपुर अनाज मंडी से 73.24 प्रतिशत (7816 मीट्रिक टन) और छछरौली अनाज मंडी से 72.05 प्रतिशत (22360 मीट्रिक टन) गेहूं उठाया गया है. वहीं, रादौर अनाज मंडी से 71.22 प्रतिशत (29650 मीट्रिक टन),  गुमथला राव अनाज मंडी से 70.02 प्रतिशत (4879 मीट्रिक टन) और साढौरा अनाज मंडी से 69.80 प्रतिशत गेहूं (10783 मीट्रिक टन) गेहूं का उठान हुआ है. 

449.87 करोड़ रुपये का भुगतान

इस बीच, सरकार ने अनाज मंडियों में अपनी गेहूं की उपज की आपूर्ति करने वाले किसानों को 449.87 करोड़ रुपये (93.49 प्रतिशत) का भुगतान किया है. यमुनानगर के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिले की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद एवं उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को पीने के पानी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Onion Export: प्याज एक्सपोर्ट पर लगी रोक हटाई गई, लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला

पंजाब में कैसी है स्थिति

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि पंजाब के मोगा जिले में गेहूं खरीद का सीजन जोरो पर है. जमीनी स्तर पर कई बाधाओं के बावजूद, जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहे और किसानों को मंडियों में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. इस समय मोगा जिले की मंडियों में जहां गेहूं की आवक बढ़ गई है, वहीं इसकी खरीद, उठान और भुगतान में भी तेजी आई है. इस रबी सीजन में जिले की मंडियों में 6.94 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक के लक्ष्य के मुकाबले 4.09 लाख मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है.

MORE NEWS

Read more!