UP के 45 जिलों में 100% पूरा हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे, किसानों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, पढ़ें रिपोर्ट

UP के 45 जिलों में 100% पूरा हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे, किसानों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, पढ़ें रिपोर्ट

मोबाइल एप के जरिए कृषि सहित अन्य विभागों के कर्मचारी खेतों में उगी फसलों का रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं. योगी सरकार इसके जरिए प्रदेश में पैदा की जा रही फसलों का पूरा डेटा तैयार करा रही है.

प्रदेश में पैदा की जा रही फसलों का पूरा डेटा तैयार करा रही योगी सरकारप्रदेश में पैदा की जा रही फसलों का पूरा डेटा तैयार करा रही योगी सरकार
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 09, 2023,
  • Updated Oct 09, 2023, 4:50 PM IST

Digital Crop Survey in UP: प्रदेश के ई-खसरा पड़ताल (डिजिटल क्रॉप सर्वे) हेतु चयनित 21 जनपदों में शतप्रतिशत एवं 54 जनपदों मे 10 राजस्व ग्राम में पड़ताल का कार्य तेज गति से जारी है. प्रदेश के 45 जिलों में योगी सरकार ने शत प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है. वहीं 10 जिलों में भी कार्य 99 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द से जल्द बाकी बचे जनपदों में भी सर्वे के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने धीमी प्रगति वाले जनपदों को लेकर नाराजगी जतायी है. उन्होंने जिलाधिकारियों को तेज गति से सर्वे पूरा करने की सख्त हिदायत दी है. 

सर्वे के कार्य में लगे प्रत्येक सर्वेयर को प्रतिदिन न्यूनतम 50 सर्वे नंबर (गाटा संख्या) का सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसकी मॉनीटरिंग साप्ताहिक आधार पर मुख्य सचिव (राजस्व परिषद एवं कृषि विभाग) के माध्यम से एवं प्रतिदिन स्वयं जिलाधिकारी कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में इस कार्य में कुल 17500 सर्वेयर लगाये गये हैं, जिसमें 8000 राजस्व विभाग ,3500 कृषि विभाग और 6000 पंचायती राज से हैं. इन्हें प्रदेश के 27641 राजस्व ग्रामों में कुल 1.19 करोड़ से अधिक खेतों का डिजिटल क्रॉप सर्वे करना है. इनमें से 27182 राजस्व ग्रामों मे कार्य प्रारंभ कर 19123 राजवा ग्रामों के 1.09 करोड़ से अधिक सर्वे नंबर (गाटा संख्या ) का सर्वे को पूरा कर लिया गया है.
 
किस जिले में कितनी प्रगति

54 जनपद जहां 10 राजस्व ग्रामों का चयन 
अपडेट आंकड़ों की बात करें तो बागपत, आजमगढ़, अमरोहा, बलरामपुर, गोंडा, एटा, आगरा, बहराइच, बरेली, बिजनौर, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र, उन्नाव, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बांदा, बुलंदशहर, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज, शाहजहांपुर, कासगंज, मैनपुरी, खीरी, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, महाराजगंज, कन्नौज, कानपुर नगर, अलीगढ़, सीतापुर, संभल, कुशीनगर, कानपुर देहात, हापुड़,मऊ और लखनऊ में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा इटावा, अंबेडकरनगर,संभल, बलिया,बदायूं ,मथुरा, अमेठी, बाराबंकी और  पीलीभीत 99 प्रतिशत तक सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. 

21 जनपदों में शत प्रतिशत राजस्व ग्रामों का चयन 

90 से लेकर 99 फीसदी तक सर्वे पूरा करने वाले जनपद हमीरपुर, चंदौली, देवरिया, अयोध्या, बस्ती, मुरादाबाद, जालौन, औरैया, सुल्तानपुर, हरदोई, मिर्जापुर, महोबा और फर्रुखाबाद के अलावा संत कबीरनगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, चित्रकूट, झांसी, भदोही, वाराणसी और गोरखपुर में भी सर्वे का कार्य 80 से 90 फीसदी के बीच पूरा हो चुका है. 

ये भी पढे़ं- UP News: भदोही पहुंचे सीएम योगी, बोले- अब त्योहारों में लोग चीन का प्रोडक्ट नहीं, UP का ODOP करते हैं गिफ्ट

जिन जनपदों में सर्वे का कार्य 90 फीसदी से कम है उन्हें लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. 

किसानों के जीवन में आएगी खुशहाली

बता दें कि मोबाइल एप के जरिए कृषि सहित अन्य विभागों के कर्मचारी खेतों में उगी फसलों का रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं. योगी सरकार इसके जरिए प्रदेश में पैदा की जा रही फसलों का पूरा डेटा तैयार करा रही है. सर्वे के माध्यम से फसलों के जो आंकडे़ प्राप्त होंगे, उससे प्रदेश के किसानों के लिए योजना बनाने में बहुत सुविधा प्राप्त होगी. राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे क्रियान्वित की जा रही एप आधारित ई-खसरा पड़ताल (डिजिटल क्रॉप सर्वे) की व्यवस्था किसानों के जीवन में खुशहाली की नई राह खोलने का एक उपक्रम है.

 

MORE NEWS

Read more!