Onion Price: आंदोलन के बावजूद महाराष्ट्र में नहीं सुधरे प्याज के भाव, अब क्या है किसानों की मांग

Onion Price: आंदोलन के बावजूद महाराष्ट्र में नहीं सुधरे प्याज के भाव, अब क्या है किसानों की मांग

प्याज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे में लाने की मांग को लेकर क‍िसानों ने मार्च में नास‍िक से मुंबई तक का पैदल मार्च न‍िकाला था. इसके बावजूद दाम नहीं बढ़ा. कहीं 100 तो कहीं 200 और 500 रुपये क्व‍िंटल पर ही क‍िसान प्याज बेच रहे हैं. 

कब मिलेगा किसानों को प्याज़ का उचित दाम?कब मिलेगा किसानों को प्याज़ का उचित दाम?
सर‍िता शर्मा
  • Nashik,
  • Apr 08, 2023,
  • Updated Apr 08, 2023, 5:02 PM IST

देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में क‍िसानों को आंदोलन करने के बाद भी प्याज का सही दाम नहीं म‍िल रहा है. इसके बावजूद राज्य सरकार अप्रैल में की जाने वाली ब‍िक्री पर प्याज सब्स‍िडी नहीं देगी. क‍िसानों को राहत देने के ल‍िए स‍िर्फ फरवरी और मार्च में ही की गई प्याज ब‍िक्री पर सरकार ने 350 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल की दर पर सब्स‍िडी देने की घोषणा की थी. इस समय राज्य की ज्यादातर मंड‍ियों में प्याज का न्यूनतम दाम 100 से 500 और औसत भाव 500 से 600 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक है. क‍िसानों को समझ में नहीं आ रहा है क‍ि वो करें तो करें क्या. 

प्याज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे में लाने की मांग को लेकर क‍िसानों ने मार्च में नास‍िक से मुंबई तक का पैदल मार्च न‍िकाला था. प्याज के ग‍िरते भाव को लेकर व‍िपक्ष ने महाराष्ट्र व‍िधानसभा में मुद्दा उठाया था. इसके बाद राज्य सरकार ने क‍िसानों को 350 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल की दर से मदद करने का ऐलान क‍िया. लेक‍िन शर्त यह रखी गई क‍ि एक फरवरी से 31 मार्च तक बेची गई प्याज की पर्ची देने पर ही यह मदद म‍िलेगी. जबक‍ि दाम तो अप्रैल में भी कम ही चल रहे हैं. 

अप्रैल की ब‍िक्री पर भी दी जाए मदद   

महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भारत द‍िघोले का कहना है क‍ि जब तक दाम कम म‍िल रहा है तब तक 350 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल की मदद करने वाली योजना जारी रखनी चाह‍िए. स‍िर्फ दो महीने के ल‍िए योजना लाने का क्या मतलब है. अप्रैल में ज्यादातर मंड‍ियों में प्याज का दाम पांच रुपये प्रत‍ि क‍िलो से कम है. इसल‍िए अप्रैल में होने वाली प्याज ब‍िक्री पर भी यह मदद म‍िले. प्याज क‍िसानों का स्थाई समाधान यही है क‍ि उन्हें लागत के अनुसार एमएसपी दी जाए.     

किस मंडी में कितना है प्याज का दाम    

  • महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक  छत्रपती संभाजीनगर की मंडी में 8 अप्रैल को 2920 क्विंटल प्याज की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 650 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत दाम 375 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • वहीं  येवला मंडी में 1200 क्विंटल प्याज़ की आवक हुई. प्याज का न्यूनतम भाव 150 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. अधिकतम भाव 2100 जबक‍ि औसत दाम 1200 रुपये रहा. 
  • लासलगांव में 400 क्विंटल प्याज़ की आवक हुई. जहां न्यूनतम दाम 300 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 760 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 600 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 
  •  चांदवड में 2000 क्विंटल प्याज़ की आवक हुई. जहां न्यूनतम दाम 300 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1700 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 1150 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • लासलगांव मंडी में न्यूनतम 103 जबकि औसत भाव 717 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया.अधिकतम दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 1150 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 

MORE NEWS

Read more!