Ginger Price: इधर बढ़े अदरक के दाम, उधर खुशी में नाच उठे महाराष्ट्र के किसान

Ginger Price: इधर बढ़े अदरक के दाम, उधर खुशी में नाच उठे महाराष्ट्र के किसान

अभी पूरे देश में अदरक की मांग बहुत ज्यादा देखी जा रही है. इसमें महाराष्ट्र का जालना इलाका भी है जहां बड़े पैमाने पर इसकी खेती होती है. इस मांग को पूरा करने के लिए जालना मंडी में बहुतायत में अदरक पहुंच रहा है. इस मंडी में अभी भाव 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है.

अदरक के दाम में बड़ी तेजी देखी जा रही हैअदरक के दाम में बड़ी तेजी देखी जा रही है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 12, 2023,
  • Updated May 12, 2023, 5:36 PM IST

महाराष्ट्र के किसानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाले किसान जालना के हैं और वे अदरक की खेती करते हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरत में है. लोग सोच रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी खुशी का राज क्या है. तो राज ये है कि अदरकर के दाम अभी इतने बढ़े हैं कि किसान उसकी खुशी को रोक नहीं पा रहे हैं. जालना के किसानों को एक क्विंटल अदरक का दाम जहां 2,000 से 5,000 रुपये तक मिलता रहा है. वहीं, अभी अदरक का भाव 12,000 से 15,000 रुपये के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में भला जालना के किसान क्यों न खुश हों और खुशी में क्यों न नाचें?

अभी पूरे देश में अदरक की मांग बहुत ज्यादा देखी जा रही है. इसमें महाराष्ट्र का जालना इलाका भी है जहां बड़े पैमाने पर इसकी खेती होती है. इस मांग को पूरा करने के लिए जालना मंडी में बहुतायत में अदरक पहुंच रहा है. इस मंडी में अभी भाव 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: इस महीने कीटों से सब्ज‍ियों को बचाएं क‍िसान, हल्दी-अदरक की खेती पर भी अजमा सकते हैं हाथ

पिछले साल लागत निकालना था मुश्किल

अगर पिछले साल इसी सीजन में अदरक का भाव देखें तो आप समझ जाएंगे कि अभी दाम कहां से कहां तक पहुंच गए हैं. पिछले साल जालना मंडी में अदरक का भाव 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा था. यह भाव ऐसा था जिससे किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे थे. किसानों को अपनी अदरक की खेती पर पछतावा हो रहा था. इस दुख में आकर कई किसानों ने अपने हाथों से खुद की फसल को बर्बाद कर दिया था. पिछले साल के इस घाटे के चलते इस बार किसानों ने अदरक की कम खेती की. यही वजह है कि मांग बढ़ने और सप्लाई कम होने से दाम में बड़ी तेजी देखी गई.

ये भी पढ़ें: Ginger Price: बंगाल में आसमान पर पहुंचे अदरक के भाव, मणिपुर हिंसा से दाम में आया उछाल

जालना मंडी के एक बिजनेसमैन ने 'News18' से कहा कि इस बार अच्छे अदरक का दाम 12,000 से लेकर 15,000 रुपये तक चल रहा है जबकि मीडियम अदरक 8,000 से लेकर 10,000 रुपये के आसपास है. कुछ खराब क्वालिटी का अदरक भी 5,000 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है. इससे जालना के अदरक किसानों में बेहद खुशी है. उनका कहना है कि बहुत इंतजार के बाद कमाई का ऐसा मौका आया है.

किसान ने एक एकड़ में कमाए 16 लाख

अपनी खेती और इनकम के बारे में एक किसान ने कहा, एक एकड़ में मैंने 12 क्विंटल अदरक की पैदावार ली है. यहां तक कि पूरी उपज खेत से ही बिक गई और कुछ फसल को व्यापारियों ने पहले ही खरीद लिया था. इस बार एक एकड़ में 110 क्विंटल अदरक की उपज मिली है. अभी प्रति क्विंटल 15,000 रुपये की कमाई हो रही है. इस कीमत के हिसाब से अभी तक एक एकड़ में 16 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है. पिछले साल जिस तरह की मायूसी हाथ लगी थी, उसे देखते हुए इस बार की खेती बेहद अच्छी चल रही है.

MORE NEWS

Read more!