जालना के राहेरा तनवाडी गांव में शॉर्ट सर्किट से गन्ने के 25-30 एकड़ खेत जलकर खाक, किसानों में चिंता

जालना के राहेरा तनवाडी गांव में शॉर्ट सर्किट से गन्ने के 25-30 एकड़ खेत जलकर खाक, किसानों में चिंता

बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की आग ने लाखों रुपये की फसल राख कर दी. किसानों ने विद्युत तारों के रखरखाव की मांग की. इस हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किसानों में भारी हताशा है.

sugarcane crop firesugarcane crop fire
क‍िसान तक
  • Jalna (Maharashtra),
  • Oct 16, 2025,
  • Updated Oct 16, 2025, 6:09 PM IST

जालना में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से करीब 25 से 30 एकड़ में फैला गन्ना खेत जलकर खाक हो गया. यह घटना घनसावंगी तहसील के राहेरा तणवाडी गांव की है. बताया जा रहा है कि राहेरा तणवाडी के गट नंबर 78, 79 और 81 में गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा खेत आग की लपटों में घिर गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, खेत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी. किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग ने इतनी तेजी से फैलाव लिया कि गन्ना बचाया नहीं जा सका.

लाखों के गन्ने का नुकसान

घटनास्थल पर अग्निशमन दल के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. सौभाग्य से इस हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

इस आग से प्रभावित किसानों में हताशा का माहौल है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पंचनामा कर नुकसान का अंदाजा लगाया जाए और उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए.

जालना जिले के अंबड और घनसावंगी तहसील में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती की जाती है. पर्याप्त जलस्रोत उपलब्ध होने के कारण इस क्षेत्र के किसान बड़ी मात्रा में गन्ने की खेती करते हैं. अन्य बागवानी फसलों की तुलना में किसानों का रुझान गन्ने की ओर अधिक दिखाई देता है. इसलिए इस क्षेत्र में गन्ने के खेत बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं.

हालांकि, खेतों से गुजरने वाली बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से गन्ने के जल जाने की घटनाएं यहां नई नहीं हैं. इन इलाकों में बार-बार बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गन्ने के जलने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

बिजली शॉर्ट सर्किट से आग

इसी तरह, घनसावंगी तहसील के राहेरा तनवाडी गांव में लगभग 25 से 30 एकड़ क्षेत्र में खड़ा गन्ना शॉर्ट सर्किट की वजह से जलकर खाक हो गया है. इससे किसानों में चिंता का माहौल फैल गया है. अंबड और घनसावंगी तहसील के गन्ना उत्पादक किसानों ने मांग की है कि खेतों से गुजरने वाली बिजली की तारों का समय-समय पर रखरखाव और मरम्मत की जाए और तारों में विद्युत प्रवाह की गड़बड़ी से शॉर्ट सर्किट न हो, इसके लिए रोकथाम के उपाय किए जाएं.

किसानों का कहना है कि गन्ने की खेती उनकी कमाई का साधन है, तभी वे भारी मेहनत के साथ इस फसल को उगाते हैं. लेकिन अचानक खेत में आग लगने से पूरी फसल चौपट हो गई. इसके साथ ही किसानों के अरमानों पर भी पानी फिर गए.(विजय गौरव साली का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!