इस साल जनता को सस्ता सेब मिल रहा है लेकिन केले की महंगाई झेलनी पड़ सकती है. पिछले साल इस समय जो केला 400 से 500 रुपये क्विंटल होता था उसका दाम गुणवत्ता के मुताबिक 1500 से 3000 रुपये तक पहुंच गया है. इसके प्रमुख उत्पादक महाराष्ट्र की मंडियों में इसका थोक भाव रिकॉर्ड बना रहा है. देश में केले का सबसे मशहूर बेल्ट भुसावल है जो जलगांव जिले में आता है. जबकि उससे सटे मध्य प्रदेश का बुरहानपुर क्षेत्र भी केले की खेती के लिए चर्चित है. इसकी खेती से जुड़े लोगों का कहना है कि इस साल एक्सपोर्ट वाला केला 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक सकता है.
यहां यह सवाल जरूर आएगा कि आखिर दाम इतना क्यों बढ़ रहा है. केला किसान संघ के अध्यक्ष किरण चव्हाण का कहना है कि इस साल महाराष्ट्र में केला उत्पादन कम हो गया है. बेमौसम और बहुत बारिश की वजह से काफी खेती चौपट हो गई. उत्पादन कम होने की दूसरी वजह बीमारी है. केले की फसल पर सीएमवी (ककड़ी मोजेक वायरस) और करपा रोग लगने से काफी नुकसान हो रहा है. इससे मंडियों में आवक कम हो गई है और दाम लगातार बढ़ रहा है.
चव्हाण का कहना है कि दाम बढ़ने के बावजूद किसानों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है. क्योंकि उनकी फसल नष्ट हो गई है. अगर दाम नहीं बढ़ेगा तो उनके फसल नुकसान की भरपाई कैसे होगी. रोगों के इलाज के लिए किसानों ने काफी पैसा खर्च किया था. इस साल रोगों का अटैक अधिक था. दूसरे खेतों में बारिश का पानी भरने से भी नुकसान हुआ. इसकी भरपाई के लिए जरूरी है कि दाम अच्छा हो. साल में ऐसे दिन भी आए हैं जब किसानों को कम दाम पर केला बेचना पड़ा है. जिनके खेत रोगों से खराब हो गए वो किसान तो बहुत दुखी हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बारिश-ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, प्याज की फसल पर संकट
चव्हाण का कहना है कि जिस हिसाब से केले का उत्पादन कम हुआ है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि एक्सपोर्ट वाला केला 40 रुपये हो सकता है. हमारे देश में करीब डेढ़ सौ कंपनियां केला एक्सपोर्ट के काम में जुटी हुई हैं. अभी काफी लोग केले के लिए इंक्वायरी कर रहे हैं कि कहीं किसान का खेत मिले तो वो वहां से केला खरीद लें. बताया जाता है कि एक क्विंटल में 80 दर्जन के आसपास केला होता है.
महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार पुणे की मोशी में 28 जनवरी को केले का न्यूनतम भाव 1500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि औसत रेट 3250 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.
नासिक में भुसावली केला 27 जनवरी को न्यूनतम 800 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिका. जबकि अधिकतम दाम 1500 और औसत भाव 1200 रुपये क्विंटल रहा.
सोलापुर के पंढरपुर मंडी में हाइब्रिड केला 27 जनवरी को न्यूनतम 1080 और अधिकतम 1425 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका. जबकि औसत भाव 1300 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
कल्याण मंडी में 27 जनवरी को हाईब्रिड केला का न्यूनतम भाव ही 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. यहां अधिकतम भाव 3000 रुपये क्विंटल रहा. जबकि औसत दाम 2500 रुपये रहा.
पुणे मंडी में लोकल केल 27 जनवरी को न्यूनतम 1000 और अधिकतम 1500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका. औसत भाव 1300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Cotton Price: महाराष्ट्र में कॉटन नहीं बेच रहे किसान, टेक्सटाइल कंपनियों के काम पर असर