
झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार ने धान पर बोनस का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के किसानों को फसलों के लिए केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगा.
मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि किसानों को सरकार की ओर से खरीदे जाने वाले धान के लिए एकमुश्त भुगतान मिलेगा. उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि सरकार 15 दिसंबर तक धान खरीदी का काम शुरू कर देगी.
मंत्री ने कहा, "झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित एमएसपी पर 100 रुपये का अतिरिक्त बोनस देने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी."
केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सामान्य धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है.
मंत्री ने कहा, "किसानों को सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले धान का एकमुश्त भुगतान मिलेगा. यह फैसला किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने और उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है."
उन्होंने कहा कि झारखंड में धान की कटाई अगले 10-15 दिनों में पूरी हो जाएगी. अंसारी ने कहा, "इसे ध्यान में रखते हुए, सरकार ने धान खरीद प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है, जो 15 दिसंबर तक शुरू हो जाएगी."
मोंथा चक्रवात की वजह से फसलों की बर्बादी के बीच झारखंड सरकार का यह बड़ा ऐलान है. अभी हाल में चक्रवाती बारिश की वजह से हजारीबाग क्षेत्र में भी खड़ी और कटी हुई धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है.
किसानों ने बताया कि इस साल धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है, जिससे कटा हुआ धान सड़ रहा है.
बारिश और हवा के कारण खड़ी फसलें भी गिर गई हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा ब्लॉक के किसान जाकिर अंसारी ने कहा, "जिन किसानों ने चना, सरसों, मसूर और मटर बोए थे, उन्हें जल्द ही अंकुरण की उम्मीद थी, लेकिन बारिश के कारण बीज सड़ सकते हैं."
एक अन्य किसान, मुकेश यादव ने आशंका जताई कि अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा तो उन्हें काफी आर्थिक नुकसान होगा.
गढ़वा से भी खबरें आईं कि खराब मौसम ने धान की फसलों को प्रभावित किया है, जिससे उन किसानों की उम्मीदें टूट गईं जो इस साल धान की बंपर पैदावार की उम्मीद कर रहे थे. जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) खुशबू पासवान ने माना कि जिले के कुछ हिस्सों में बारिश से धान की फसल पर काफी असर पड़ा है.
फसल नुकसान की खबरों के बीच राज्य सरकार का बोनस और समय पर खरीद शुरू करने का फैसला किसानों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. सरकार का कहना है कि वह किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है ताकि वे मौजूदा कठिन हालातों से उबर सकें.