खेती पर 13000 करोड़ खर्च करेगी पंजाब सरकार, किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ का ऐलान

खेती पर 13000 करोड़ खर्च करेगी पंजाब सरकार, किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ का ऐलान

पंजाब सरकार ने 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है. कृषि के लिए कुल 13784 करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की है, जो कुल बजट का 9.37 फीसदी है. इसके अलावा राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

पंजाब सरकार कृषि पर 13 हजार करोड़ खर्च करेगी. पंजाब सरकार कृषि पर 13 हजार करोड़ खर्च करेगी.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Mar 05, 2024,
  • Updated Mar 05, 2024, 4:18 PM IST

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में विधानसभा में 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेती-किसानी पर खास फोकस है. कृषि के लिए कुल 13784 करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की है, जो कुल बजट का 9.37 फीसदी है. इसके अलावा राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके साथ ही महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों के नौकरियां देने के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का फोकस रहा है. 

कृषि और किसानों के लिए पंजाब सरकार ने खोला खजाना  

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में वित्तवर्ष 2024-25 के लिए 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब बजट 2024 में सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए 13,784 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है. यह कुल बजट का 9.37 फीसदी है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधाओं के लिए मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. 

भगवंत मान सरकार की कृषि के लिए बड़ी घोषणाएं

  • कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए 'मिशन उन्नत किसान' योजना लॉन्च की गई है. उन्होंने कहा कि 87 हजार किसानों को कपास के बीज पर 33 फीसदी सब्सिडी दी गई है.
  • वित्त वर्ष 2024-25 में फसल विविधीकरण योजनाओं के लिए 575 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए मूल्य संवर्धन पर जोर रहेगा. 
  • होशियारपुर में स्वचालित पेय पदार्थ यूनिट की स्थापना की जाएगी. 
  • राज्य के अबोहर में काली मिर्च प्रॉसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी. 
  • जालंधर में वैल्यू एडेड प्रॉसेसिंग सुविधा विकसित की जाएगी. 
  • फतेहगढ़ साहिब में रेडी टू ईट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट और अन्य परियोजनाओं के लिए सिडबी के साथ 250 करोड़ का समझौता किया है. 

40 हजार से ज्यादा नौकरियां दीं 

वित्तमंत्री ने बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने 40,437 से ज्यादा नौकरियां दी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को हर दिन 55 नौकरियां मिल रही हैं, जो इस बात की गवाही देती हैं कि राज्य सरकार युवाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है.उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को विकसित करने और मॉडर्न व्यवस्था लागू करने के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है. 

पंजाब बजट 2024 में किस विभाग को कितना पैसा मिला 

  • कृषि क्षेत्र के लिए बजट- 13,784 करोड़ रुपये, जो  कुल बजट का 9.37 फीसदी है. 
  • उच्च शिक्षा सुविधाओं के लिए 16,987 करोड़ रुपये का बजट, जो कुल बजट का करीब  11.5 फीसदी है. 
  • बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 5,264 करोड़ का बजट दिया गया है, जो कुल बजट का 3.6 फीसदी है. 
  • कानून और न्याय व्यवस्था के लिए 10,523 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है, जो कुल बजट का 7.2 फीसदी है.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!