पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में विधानसभा में 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेती-किसानी पर खास फोकस है. कृषि के लिए कुल 13784 करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की है, जो कुल बजट का 9.37 फीसदी है. इसके अलावा राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके साथ ही महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों के नौकरियां देने के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का फोकस रहा है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में वित्तवर्ष 2024-25 के लिए 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब बजट 2024 में सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए 13,784 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है. यह कुल बजट का 9.37 फीसदी है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधाओं के लिए मुफ्त बिजली देने के लिए 9330 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
वित्तमंत्री ने बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने 40,437 से ज्यादा नौकरियां दी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को हर दिन 55 नौकरियां मिल रही हैं, जो इस बात की गवाही देती हैं कि राज्य सरकार युवाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है.उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को विकसित करने और मॉडर्न व्यवस्था लागू करने के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है.