Budget 2024: सस्ता इलाज देने के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने की तैयारी, GST और टैक्स छूट पर हो सकता है फैसला

Budget 2024: सस्ता इलाज देने के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने की तैयारी, GST और टैक्स छूट पर हो सकता है फैसला

इस बार के हेल्थ बजट में सरकार इलाज सस्ता कराने के लिए कई नए एलान कर सकती है. इसके साथ ही मेडिक्लेम पॉलिसी लेने वालों के लिए GST के रेट को घटाया जा सकता है. वहीं, आयुष्मान योजना के पात्र लोगों के लिए भी खर्च की रकम की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है. जानकारों का सुझाव है कि सरकार को प्रीवेंटिंव स्क्रीनिंग को भी प्रमोट करने के लिए इसका बजट आवंटन बढ़ाना चाहिए.

मेडिक्लेम पॉलिसी लेने वालों के लिए GST के रेट को घटाया जा सकता है.मेडिक्लेम पॉलिसी लेने वालों के लिए GST के रेट को घटाया जा सकता है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 15, 2024,
  • Updated Jul 15, 2024, 2:08 PM IST

केंद्र सरकार 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. निर्मला सीतारमण कई घोषणाएं करेंगी. इस बार के बजट में सरकार ऐसी योजनाएं ला सकती है, जिनसे इलाज कराना सस्ता हो सकता है. इलाज का खर्च कम करने के साथ साथ हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम भी कम करने का एलान हो सकता है. दरअसल, हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस लेना अब काफी महंगा हो चुका है. 

प्रीमियम के साथ साथ इन इंश्योरेंस पर 18 फीसदी GST भी लगता है जिसकी वजह से इंश्योरेंस का प्रीमियम और महंगा हो जाता है.ऐसे में इंश्योरेंस पर लगने वाले GST को घटाने की मांग की जा रही है जिससे इसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हो जाए. 

हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटेगी 

कन्फेडरेशन ऑफ जनरल इंश्योरेंस ऐजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी CGIAI ने भी डिमांड की है कि हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले GST को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाए. CGIAI के मुताबिक महंगे हो चुके इलाज के खर्च को घटाने के लिए प्रीमियम पर GST कम करने का फैसला सरकार को लेना चाहिए.

टैक्स छूट बढ़ाने की तैयारी 

इसके अलावा इलाज का खर्च घटाने के लिए सरकार टैक्स छूट का तोहफा भी दे सकती है. इसके लिए इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत 25 हजार रुपये तक के मेडिक्लेम प्रीमियम पर मिलने वाली टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया जा सकता है. वहीं, सीनियर सिटीजंस के मामले में ये छूट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की मांग है.

ग्रामीणों को सस्ता इलाज देने के लिए आयुष्मान की रकम बढ़ेगी 

बजट में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर भी कवर को बढ़ाने की मांग की जा रही है. फिलहाल पात्र उम्मीदवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मिलता है, जिसे बढ़ाकर दोगुना यानी 10 लाख रुपये किए जाने की मांग है. इसके साथ ही हेल्थ रिसर्च में तेजी लाने और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किए जाने का भी बजट में अनुमान है. हेल्थ सेक्टर को उम्मीद है कि बजट में इस बार हेल्थ बजट को बढ़ाकर GDP के ढाई फीसदी के बराबर किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!