UP: गोरखपुर में डेयरी से लेकर कृषि उद्योग में करोड़ों रुपये का निवेश, योगी सरकार ने 8 वर्षों में ऐसे बदली सूरत

UP: गोरखपुर में डेयरी से लेकर कृषि उद्योग में करोड़ों रुपये का निवेश, योगी सरकार ने 8 वर्षों में ऐसे बदली सूरत

Gorakhpur News: गीडा की सीईओ अनुज मलिक के मुताबिक, 36वें स्थापना वर्ष में गीडा ने वर्तमान वर्ष में अद्यतन कुल 8 लाख 71 हजार 841 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 116 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन निवेशकों को किया है. इस भूमि आवंटन के सापेक्ष करीब 6139 करोड़ रुपये का निवेश और 11072 रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-UPCM Media Group)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-UPCM Media Group)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Nov 27, 2025,
  • Updated Nov 27, 2025, 8:56 AM IST

'विकसित उत्तर प्रदेश-2047' के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार निरंतर मार्ग प्रशस्त कर रही है. इसी के तहत गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) बीते आठ वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और सरकार की इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पॉलिसी से पूर्वांचल के औद्योगिक विकास तेजी से उभरा है. इस क्रम में गीडा का तीन दिवसीय 36वां स्थापना दिवस समारोह 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. 29 नवंबर को गीडा स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. 

ज्ञान डेयरी से लेकर कपिला कृषि उद्योग का प्लांट

गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुज मलिक ने बताया कि बीते आठ सालों में गोरखपुर में उद्योगों की श्रृंखला खड़ी हो गई है. इसी के तहत सीपी मिल्क एंड फूड्स (ज्ञान डेयरी) ने 118 करोड़ और कपिला कृषि उद्योग ने 100 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को गीडा स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस अवसर पर वह भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरण और औद्योगिक इकाइयों के लोकार्पण-शिलान्यास के जरिए हजारों करोड़ रुपये के निवेश और हजारों लोगों के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेंगे. इस अवसर पर वह गीडा की तरफ से लगाए जा रहे राज्य स्तरीय व्यापार मेला का भी शुभारंभ करेंगे. 

30 नवंबर 1989 को हुई थी गीडा की स्थापना

बता दें कि गीडा की स्थापना 30 नवंबर 1989 को हुई थी, लेकिन निवेशकों का रुझान यहां 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बढ़ा. 2017 के पहले यहां गिनती के उद्योग थे तो वहीं बीते आठ सालों में कई उद्योग स्थापित हुए. सीएम योगी के नेतृत्व में सुदृढ़ हुई कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी के विस्तार और निवेशकों के लिए प्रोत्साहनपरक नीतियों ने ऐसा माहौल बनाया कि गीडा स्थानीय ही नहीं देशभर के निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन चुका है. 

गीडा की सीईओ अनुज मलिक के मुताबिक, 36वें स्थापना वर्ष में गीडा ने वर्तमान वर्ष में कुल 8 लाख 71 हजार 841 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 116 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन निवेशकों को किया है. इस भूमि आवंटन के सापेक्ष करीब 6139 करोड़ रुपये का निवेश और 11072 रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

व्यापार मेला में दिखेगा ओडीओपी का भी जलवा

उन्होंने बताया कि गीडा की तरफ से स्थापना दिवस पर राज्य स्तरीय व्यापार मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें बड़ी कंपनियों के उत्पादों के साथ स्थानीय उत्पादों, खासकर ओडीओपी का भी जलवा देखने को मिलेगा. वहीं स्थानीय उत्पादों और ओडीओपी को बेहतर मंच देने के लिए अलग स्टाल होंगे. व्यापार मेला में कई सरकारी विभागों की विकास और जनकल्याण योजनाओं की प्रदर्शनी भी नजर आएगी.

पेप्सिको, कोका कोला और कैम्पा को भी भाया गोरखपुर

गोरखपुर में बना औद्योगिक विकास का माहौल पेप्सिको, कोका कोला और कैम्पा को भी भाया है. मल्टीनेशनल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज का 1100 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित बॉटलिंग प्लांट यहां पहले से उत्पादनरत है. कोका कोला के प्लांट का भूमि पूजन हो चुका है. इसके लिए गीडा सेक्टर 27 में 40 एकड़ भूमि का आवंटन किया है. पहले चरण में यहां 700 करोड़ रुपये के निवेश से प्लांट लगाया जा रहा है. नए दौर में रिलायंस समूह के स्वामित्व वाले कैम्पा ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक की यूनिट लगाने के लिए भी समूह द्वारा गीडा के धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जमीन पसंद कर ली गई है.

ये भी पढे़ं-

यूपी में गन्ना किसानों से लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क वसूलने पर योगी सरकार सख्त, जारी किए ये निर्देश

Aaj Ka Muasam: चक्रवात Senyar ने बढ़ाई चिंता, तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट, जानें अलग-अलग राज्‍यों में कैसा रहेगा मौसम

MORE NEWS

Read more!