UP Diwas: बकरी पालन से UP के किसानों की कमाई बढ़ी, जमुना पारी बकरी बनी खास

UP Diwas: बकरी पालन से UP के किसानों की कमाई बढ़ी, जमुना पारी बकरी बनी खास

उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर औरैया जिले में जमुना पारी बकरी और शैवाल गाय मुख्य आकर्षण का केंद्र बनीं. प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गाय का पूजन किया और किसानों से मुलाकात कर उनके लाभ और मुनाफे की जानकारी ली. जमुना पारी बकरी और शैवाल गाय के पालन से किसानों को लाखों रुपए की आमदनी हो रही है, जिससे उत्तर प्रदेश में बकरी पालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है.

उत्तर प्रदेश दिवसउत्तर प्रदेश दिवस
क‍िसान तक
  • Auraiya,
  • Jan 25, 2026,
  • Updated Jan 25, 2026, 1:08 PM IST

राज्य के 76 साल पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस बीच, औरैया ज़िले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने औरैया का दौरा किया, जहां उन्होंने नंद बाबा द्वारा पाली जा रही गायों की पूजा की और लोगों से बातचीत भी की. बकरी पालने वालों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में अपनी बकरियों को कैसे पालते हैं और कितना मुनाफ़ा कमाते हैं. योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण के ज़रिए लोगों को संबोधित किया.

बकरी पालन से किसानों को मुनाफा

आपने शायद ऐसा डेवलपमेंट पहले कभी नहीं देखा होगा, जहां उत्तर प्रदेश में किसान बकरी पालन से सालाना लाखों रुपये कमा रहे हैं. जी हां, औरैया में किसान अभी जमुनापारी बकरियाँ पालकर बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपये की कमाई हो रही है.

उत्तर प्रदेश की 76वीं सालगिरह के मौके पर, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला औरैया गईं, जहां उन्होंने गाय की पूजा की, जिले के डेवलपमेंट मॉडल को दिखाया और बकरी पालने वाले किसानों से मिलीं. किसानों ने बताया कि एक बकरी की कीमत लगभग 200,000 रुपये है. अगर बकरी का बच्चा हो, तो कीमत 300,000 रुपये तक पहुँच सकती है. उन्होंने बताया कि उन्हें बकरी पालन से अच्छा मुनाफा हो रहा है.

यूपी दिवस में मुख्यमंत्री का संबोधन

पूरे राज्य में इस समय उत्तर प्रदेश दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल उत्तर प्रदेश दिवस की 76वीं सालगिरह है, और जश्न पूरे ज़ोर-शोर से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला.

जमुना पारी बकरी और शैवाल गाय की कीमत

उत्तर प्रदेश में, औरैया ज़िले में इस समय यूपी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर साहीवाल गाय और जमुनापारी बकरी आकर्षण का केंद्र रहीं. उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने साहीवाल गाय की पूजा की, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे नंद बाबा (भगवान कृष्ण के पालक पिता) ने पाला था. जमुनापारी बकरी अपनी ज़्यादा कीमत के लिए जानी जाती है; इसके छोटे बच्चे भी ₹250,000 से ₹300,000 तक में बिक जाते हैं. दूसरी ओर, साहीवाल गाय की कीमत ₹70,000 से ₹80,000 के बीच है.

किसानों से मुलाकात और खरीदारी

आपको बता दें औरैया जिले में उत्तर प्रदेश दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. औरैया जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी समारोह में मौजूद थीं. उन्होंने औरैया में गौ पूजा की और किसानों से मिलकर उन्हें मिले फायदों पर चर्चा की. किसानों ने ट्रैक्टर और ड्रोन भी खरीदे हैं. उन्हें जमुनापारी बकरियां पालने और साहीवाल गायों से दूध उत्पादन बढ़ाने के बारे में भी बताया गया. जमुनापारी बकरियों की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. (सूर्य प्रकाश शर्मा का इनपुट)

ये भी पढ़ें: 

कड़ाके की सर्दी का कहर: खेतों में जम गई बर्फ! सरसों की फसल को भारी नुकसान
बजट 2026 में भारतीय किसानों को बड़े फैसलों की जरूरत, मिल सकता है सुनहरा मौका

MORE NEWS

Read more!