Egg Rate: संसद में उठा अंडे के रेट का मामला, वीडियो हो रहा वायरल, NECC पर लगे आरोप

Egg Rate: संसद में उठा अंडे के रेट का मामला, वीडियो हो रहा वायरल, NECC पर लगे आरोप

अंडों का बाजार रोजाना के तय होने वाले रेट पर चलता है. इसी रेट के आधार पर ट्रेडर्स और पोल्ट्री फार्मर के बीच अंडों की खरीद-फरोख्त होती है. ये रेट नेशनल ऐग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) ही तय करती है. हर रोज सुबह एनईसीसी की बेवसाइट पर रेट जारी किए जाते हैं. लेकिन अब एनईसीसी पर रेट को लेकर आरोप लग रहे हैं. 

Lok Sabha, ParliamentLok Sabha, Parliament
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Apr 22, 2025,
  • Updated Apr 22, 2025, 1:28 PM IST

अंडों के रेट का मामला संसद तक पहुंच गया है. बक्सर, बिहार से आरजेडी सांसद ने अंडों के रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर चिंता जताई है. साथ  ही नेशनल ऐग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद का आरोप है कि अंडों के रेट बहुत जल्दी ऊपर-नीचे होते रहते हैं. जिसके चलते पोल्ट्री फार्मर को नुकसान उठाना पड़ता है. एनईसीसी अपने तरीके से रेट तय करती है. अंडों के रेट से जुड़ा सांसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एनईसीसी हर रोज अपनी बेवसाइट पर 30 से ज्यादा शहरों में अंडे के रेट घोषि‍त करती है. 

इसी के आधार पर बाजार में अंडों की खरीद-फरोख्त होती है. लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब एनईसीसी पर इस तरह के आरोप लगे हों. साल 2022 में भी एनईसीसी पर अंडों के रेट से जुड़े एक मामले में आरोप लगे थे. मामला प्रतिस्पर्धा आयोग और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में भी गया था. इसे भी सांसद ने लोकसभा में उठाया था.   

सांसद ने एनईसीसी पर लगाए ये आरोप 

सांसद सुधाकर सिंह ने लोकसभा में अंडों के रेट का मामला उठाते हुए कहा, ‘अंडों के रेट तय होने में न तो पारदर्शिता है और न ही सरकार का कोई नियंत्रण नजर आता है. जिसका सीधा असर पोल्ट्री फार्मर और ग्राहक पर पड़ता है. जबकि दूध-दही और पनीर जैसे प्रोडक्ट की कीमत सरकारी दखल या फिर कोऑपरेटिव के माध्यम से तय होती है. वहीं अंडे की कीमत एक निजी संस्था एनईसीसी तय करती है. जिसके पास न तो कोई कानूनी अधि‍कार है और न ही उसके रेट में कोई पारदर्शिता नजर आती है. इतना ही नहीं साल 2022, जनवरी में एनईसीसी को प्रतिस्पर्धा आयोग के खि‍लाफ होने वाली गतिविधि‍यों का दोषी पाया गया था. साथ ही अंडे की कीमतें बाजार की शक्तिंयों के हिसाब से तय नहीं हो रहीं थी. हर हफ्ते एनईसीसी के जोनल के हिसाब से अंडे के दाम तय किए जा रहे थे. साथ ही एनईसीसी किसानों पर दामों को लागू करने का दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं सितम्बर 2022 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने भी इन आरोपों को सही माना था.’ 

अंडे की लागत भी नहीं निकल रही

यूपी ऐग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अकबर अली का कहना है कि आज अंडे देने वाली मुर्गियों का फीड 27 से 28 रुपये किलो तक बिक रहा है. अंडे की लागत 3.50 रुपये से लेकर चार रुपये तक आ रही है. जबकि अंडे की बड़ी मंडी बरवाला में एनईसीसी ने आज अंडे के दाम 3.75 रुपये तक किए हैं. 

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!