
Stray Animals सड़क, गली-मोहल्ले, स्कूल-कॉलेज और अस्पताल के आसपास घूमने वाले छुट्टा जानवरों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक बड़ा आदेश दिया था. कोर्ट का आदेश है कि उक्त जगहों से छुट्टा पशुओं को हटाया जाए. हालांकि ये परेशानी कोई नई नहीं है. फर्क बस इतना है कि पहले आम जनता के लिए परेशानी थी, लेकिन अब सरकारी अफसरों के लिए ये सिर दर्द बन गए हैं. क्योंकि सबसे बड़ी परेशानी ये आ रही है कि छुट्टा गाय-बैल को पकड़कर आखिर कहां ले जाएं. गौशालाएं पहले ही पूरी तरह से भरी हुई हैं. कोई भी गौशाला संचालक अब लेने को तैयार नहीं है.
अगर सिर्फ छुट्टा गाय-बैल की ही बात करें तो इनकी संख्या 50 लाख से ज्यादा ही है. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में गाय-बैल सरकारी अफसरों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. वहीं अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई का डर सता रहा है. अफसरों की ये परेशानी उन राज्यों में ज्यादा बड़ी है जहां बड़ी संख्या में छुट्टा गाय-बैल सड़क, स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों के आसपास घूम रहे हैं.
केन्द्रीय पशुपालान और डेयरी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20वीं पशुधन गणना से पता चला है कि 50.21 लाख छुट्टा गाय-बैल देश की सड़कों पर घूम रहे हैं. इसमे से 12.72 लाख गाय-बैल अकेले राजस्थान में घूम रहे हैं. जबकि यूपी में 11.84 लाख गाय-बैल सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं. मध्य प्रदेश में 8.53 लाख गाय-बैल, गुजरात में 3.44 गाय-बैल और छत्तीसगढ़ में 1.85 लाख गाय-बैल सड़क पर छुट्टा घूम रहे हैं.
20वीं पशुधन गणना की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 23 राज्य ऐसे हैं जहां 5 लाख से भी कम 496951 छुट्टा गाय-बैल सड़कों पर घूम रहे हैं. यह वो आंकड़ा है जो यूपी और राजस्थान के 50 फीसद के मुकाबले 10 फीसद ही है. इन 23 राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडू, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा आदि हैं.
देश के सात राज्य ऐसे भी हैं जहां की सड़कों पर ना के बराबर छुट्टा गाय-बैल घूम रहे हैं. नॉर्थ-ईस्ट के ऐसे सात राज्यों में मणिपुर में 2, मेघालय 2344, मिजोरम 70, नागालैंड 115, अरुणाचल प्रदेश 659, सिक्किम में 57 और त्रिपुरा में 3361 छुट्टा गाय-बैल सड़क पर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी