Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi News) में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शनिवार देर शाम को गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 बच्चों को एक जहरीले सांप (Snake) ने काट लिया. आनन-फानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया और वहां भगदड़ मच गई. जैसे ही मामले की जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई, वहां चीख पुकार मच गई.मौके पर ग्रामीणों की भारी जुट गई. डॉक्टर के अनुसार चारों बच्चे खतरे से बाहर है.
मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया पुल का है. जानकारी के मुताबिक, गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने गए पिपरिया घाट पर पुल के ऊपर पुल की रेलिंग को पकड़ कर खड़े चार किशोर को रेलिंग के अंदर छिपे बैठे सांप ने डस लिया.
सांप के काटने के बाद जब चारों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो लोगों को तब समझ में आया. इस बीच कुछ लोगों को पुल की रेलिंग के अंदर एक लंबा सांप नजर आया. मौजूद लोगों ने आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर सभी का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- CM Yogi का WhatsApp चैनल हुआ लॉन्च, 25 करोड़ लोग अब सीधे कर सकेंगे संवाद, ये रहा लिंक
इसी दौरान आदर्श राठौर 12 वर्ष पुत्र अमर सिंह, पार्थ 13 वर्ष पुत्र पंकज निवासी बरुआ बाजार, पार्षद 16 वर्ष पुत्र भारती निवासी मोहल्ला चौक, अंशु 18 वर्ष पुत्र संजय निवासी कटरा को पुल की रेलिंग के पाइप के अंदर बैठे हुए सांप ने डस लिया. चारों किशोरों को पता नहीं चल सका जब उनको चक्कर आने लगा तो साथ गए लोगों ने पाइप को हिलाया तो उसमें से सांप दिखाई दिया. हालत बिगड़ने के बाद चारों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को इलाज जारी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.