
Murrah Buffalo Breed भैंस के दूध उत्पादन के लिए मुर्राह नस्ल को खूब पसंद किया जा रहा है. बेशक मुर्रा नस्ल पंजाब और हरियाणा की है, लेकिन सबसे ज्यादा यूपी में पाली जा रही है. इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू और कर्नाटक में भी खूब पसंद की जा रही है. डेयरी सेक्टर में ऐसा दावा किया जाता है कि दूध मुर्रा भैंस का है तो अच्छा होगा. यही वजह है कि दूसरे देशों में भी दवाई बनाने के काम में मुर्रा भैंस के दूध की डिमांड होने लगी है. कई दूसरे देशों में भी मुर्रा भैंस पाली जाती हैं.
डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो आज डेयरी में सबसे ज्यादा महंगा दूध मुर्रा भैंस का ही बिक रहा है. अगर आपने मुर्रा नस्ल की प्योर ब्रीड पाली है तो भैंस भरपूर दूध देगी. इसका खानपान और देखभाल अच्छी तरह की जाए तो मुर्रा भैंस का दूध क्वालिटी का होता है. लेकिन शर्त बस इतनी है कि नस्ल प्योर होनी चाहिए. अगर आप भी मुर्रा भैंस खरीदने जा रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो प्योर नस्ल से जुड़ी 15 खास बातें जरूर याद रखें.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्रा भैंस को रबी में बरसीम, जई और सरसों का हरा चारा खिलाया जा सकता है. खरीफ में बाजरा, ज्वार और क्लस्टर बीन खिलाए जा सकते हैं. खली और दूसरे मिक्चार के साथ गेहूं और दाल का भूसा भी दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल