Murrah Buffalo: मुर्रा भैंस खरीदने जा रहे हैं तो याद रखें ये 15 खूबियां, नहीं होगी धोखाधड़ी

Murrah Buffalo: मुर्रा भैंस खरीदने जा रहे हैं तो याद रखें ये 15 खूबियां, नहीं होगी धोखाधड़ी

Murrah Buffalo Breed ज्यादा दूध देने के लिए मशहूर मुर्रा भैंस को भारत में ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है. बुल्गारिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड, चीन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नेपाल, पूर्व यूएसएसआर, म्यांमार, वियतनाम, ब्राजील और श्रीलंका जैसे देशों में भी मुर्रा पाली जा रही है. 

 मुर्रा भैंस मुर्रा भैंस
नासि‍र हुसैन
  • Delhi,
  • Nov 13, 2025,
  • Updated Nov 13, 2025, 12:57 PM IST

Murrah Buffalo Breed भैंस के दूध उत्पादन के लिए मुर्राह नस्ल को खूब पसंद किया जा रहा है. बेशक मुर्रा नस्ल पंजाब और हरियाणा की है, लेकिन सबसे ज्यादा यूपी में पाली जा रही है. इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू और कर्नाटक में भी खूब पसंद की जा रही है. डेयरी सेक्टर में ऐसा दावा किया जाता है कि दूध मुर्रा भैंस का है तो अच्छा होगा. यही वजह है कि दूसरे देशों में भी दवाई बनाने के काम में मुर्रा भैंस के दूध की डिमांड होने लगी है. कई दूसरे देशों में भी मुर्रा भैंस पाली जाती हैं. 

डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो आज डेयरी में सबसे ज्यादा महंगा दूध मुर्रा भैंस का ही बिक रहा है. अगर आपने मुर्रा नस्ल की प्योर ब्रीड पाली है तो भैंस भरपूर दूध देगी. इसका खानपान और देखभाल अच्छी तरह की जाए तो मुर्रा भैंस का दूध क्वालिटी का होता है. लेकिन शर्त बस इतनी है कि नस्ल प्योर होनी चाहिए. अगर आप भी मुर्रा भैंस खरीदने जा रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो प्योर नस्ल से जुड़ी 15 खास बातें जरूर याद रखें. 

ऐसे कर सकते हैं प्योर मुर्रा नस्ल की पहचान

  • मुर्रा भैंस का रंग गहरा काला होता है. चेहरे और पैर के ऊपरी हिस्सों पर शायद ही कभी सफेद निशान हो सकते हैं, लेकिन ये कोई जरूरी नहीं कि सफेद रंग हो.
  • सींग दूसरी भैंसों से अलग छोटा, कड़ा, पीछे और ऊपर की ओर मुड़ता हुआ और अंदर की ओर मुड़ता हुआ होता है. सींग कुछ हद तक चपटे होते हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है सींग थोड़े ढीले हो जाते हैं लेकिन सर्पिल मोड़ बढ़ जाते हैं.
  • मुर्रा भैंस की आंखें काली, सक्रिय और उभरी हुई होती हैं. भैंसे में थोड़ी सिकुड़ी हुई होती हैं. 
  • पूंछ काली या सफेद (अधिकतम 6 इंच) फेटलॉक जोड़ तक पहुंचने वाली लंबी पूंछ होती है.
  • भैंस में गर्दन लंबी और पतली होती है जबकि मेल भैंसे में मोटी और भारी गर्दन होती है.
  • कान छोटे, पतले और सतर्क होते हैं.
  • शरीर की लंबाई (सेमी में)
  • भैंस- 148, मेल भैंसा- 150.
  • वजन जन्मस के समय (किलो)-
  • भैंस- 30, मेल भैंसा- 31.7
  • वयस्क का वजन (किलो)
  • भैंस- 350-700, मेल भैंसा- 400-800

मुर्रा भैंस का खानपान

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्रा भैंस को रबी में बरसीम, जई और सरसों का हरा चारा खिलाया जा सकता है. खरीफ में बाजरा, ज्वार और क्लस्टर बीन खिलाए जा सकते हैं. खली और दूसरे मिक्चार के साथ गेहूं और दाल का भूसा भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

MORE NEWS

Read more!