
Ghee-Butter Export भारतीय गाय के दूध से बना घी सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है, ये दवाई भी है. आयुर्वेद में घी को दवाई बताया गया है. गाय के दूध से बने घी में स्वाद भी अलग ही होता है. यही वजह है कि दुनिया के 136 ऐसे देश हैं जो रोजाना भारतीय घी-मक्खन खाते हैं. डेयरी एक्सपर्ट के मुताबिक भारत से डेयरी प्रोडक्ट का हर साल करीब 65 से 70 हजान टन एक्सपोर्ट होता है. कोरोना के फौरन बाद तो ये आंकड़ा एक लाख टन को पार कर गया था. इंडियन डेयरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और अमूल के पूर्व एमडी डॉ. आरएस सोढ़ी का कहना है कि विदेशी बाजार में सालभर भारतीय घी की बहुत डिमांड रहती है.
एक्सपोर्ट के मुकाबले घरेलू बाजार में घी की खपत बहुत ज्यादा है. गौरतलब रहे दूध उत्पादन के मामले में भारत विश्व में पहले स्थान पर है. भारत को दूध उत्पादन के मामले में वर्ल्ड की कैपिटल भी कहा जाता है. विश्व के दूध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 25 फीसद है. बीते साल देश में 24 करोड़ टन दूध का उत्पादन हुआ था. दूध उत्पादन का ये आंकड़ा देश में पांच से 5.30 की दर से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल