Bihar animal sciences university: बिहार राज्य के वेटनरी क्षेत्र के पहला बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना है जो अपने स्थापना के साथ ही कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है. वहीं, गुरुवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अपना तृतीय दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. राजधानी पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख अंगीभूत संस्थानों बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना; संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना और मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के कुल 265 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं, जहां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं तो दूसरी ओर विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी की लहर है.
बता दें कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. वह डिग्री वितरण के साथ-साथ अध्यक्षीय और दीक्षांत भाषण भी प्रस्तुत करेंगे. वहीं, समारोह में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दीक्षांत संबोधन देंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह स्वागत भाषण के साथ ही विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट को भी प्रस्तुत करेंगे.
ये भी पढ़ें: मीठे कारोबार से खत्म होगी कड़वाहट: बिहार में गुड़ इकाइयों को मिला Online उड़ान का टिकट!
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर डेयरी प्रौद्योगिकी के 46, पशु चिकित्सा विज्ञान के 103 और मात्स्यिकी विज्ञान के 55 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं, स्नातकोत्तर स्तर पर डेयरी प्रौद्योगिकी के 04 और पशु चिकित्सा विज्ञान के 53 विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करेंगे. इसके अलावा पीएचडी कार्यक्रम के अंतर्गत 04 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा जिसमें बीटेक (डेयरी प्रौद्योगिकी), बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी, बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस और मास्टर ऑफ वेटनरी साइंस पाठ्यक्रमों के 2-2 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा.
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सा, डेयरी प्रौद्योगिकी और मात्स्यिकी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जहां, इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों को बताने का काम किया जाएगा. वहीं , यह समारोह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का उत्सव होगा. विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारियों को गर्व है कि हमारे स्नातक और शोधार्थी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं.
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सत्य कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना के साथ ही वेटनरी साइंस के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं. विश्वविद्यालय ने IVF तकनीक के ज़रिए उच्च गुणवत्ता वाली गायों के बछड़ों का सफलतापूर्वक जन्म कराया है, जो पशुपालन के क्षेत्र में बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय जल्द ही बीएससी पोल्ट्री प्रोडक्शन, पारा वेट डिप्लोमा, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी जैसे नए पाठ्यक्रम की शुरुआत नए सत्र से शुरू हो जाएगी. आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिससे भविष्य में शोध और शिक्षा की गुणवत्ता में और भी सुधार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 'जीविका निधि बैंक' अब खुद अपना बैंक चलाएंगी बिहार की दीदियां, लाएंगी आर्थिक क्रांति