Goat Farming Training: पशुपालक ने बताए बकरी पालन की ट्रेनिंग के फायदे, कम हो जाती है मृत्यु दर 

Goat Farming Training: पशुपालक ने बताए बकरी पालन की ट्रेनिंग के फायदे, कम हो जाती है मृत्यु दर 

Goat Rearing Training केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), मथुरा, यूपी बकरी पालन की ट्रेनिंग देता है. बकरियों को रखे जाने वाले शेड में मौसम के हिसाब से बदलाव करना होता है, शेड की साफ-सफाई का अपना एक तरीका है. बकरियों की अच्छी हैल्थ बनाए रखने के लिए कई टिप्स अपनाने होते हैं. और इसी सब की ट्रेनिंग सीआईआरजी में दी जाती है. 

बकरियों को हर रोज दें ये खुराकबकरियों को हर रोज दें ये खुराक
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Aug 21, 2025,
  • Updated Aug 21, 2025, 12:59 PM IST

Goat Rearing Training देशभर में अभी भी बहुत सारे लोग पुराने तौर-तरीकों से बकरी पालन करते हैं. बायो सिक्योरिटी तो भूल ही जाइए, ऐसे लोग बकरे-बकरियों का वैक्सीनेशन कराना तो जरूरी ही नहीं समझते हैं. लेकिन, गोट एक्सपर्ट और पशु चिकित्सक डॉ. इब्ने अली ने किसान तक को बताया कि पुराने ढर्रे को छोड़ साइंटीफिक तरीके से बकरी पालन किया जाए तो मुनाफा बढ़ता है. साथ ही जोखिम भी न के बराबर रह जाता है. वहीं एक पशुपालक ने भी बताया कि कैसे बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने के बाद मुनाफा बढ़ा है और मृत्यु दर कम हुई है. 

बकरी के बच्चों की मृत्यु दर कैसे कम होती है 

  • हाजी इकबाल ने बकरी पालन की ट्रेनिंग से जुड़े फायदे किसान तक को बताए हैं. 
  • बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने के बाद बच्चों की मृत्यु दर न के बराबर रह गई है. 
  • पशु चारा, वैक्सीन, शेड प्लान, बीमारी की पहचान आदि की जानकारी से मृत्यु दर कम होती है. 
  • ट्रेनिंग से पहले हम बकरी के बच्चों को अपनी मर्जी से किसी भी वक्त दूध पिलाते थे. 
  • कब वो कम पी रहा है और कब ज्यादा यह पता ही नहीं चलता था. 
  • इस लापरवाही के चलते अक्सर बकरी के बच्चों की जल्द ही मौत हो जाती थी. 
  • ट्रेनिंग से पता चला कि बकरा हो या बकरी उनकी उम्र-वजन के हिसाब से चारा देना होता है. 
  • बकरी और बच्चों को पिलाए जाने वाले पानी की मात्रा भी तय है. 
  • हरा चारा भी देना है तो सूखे चारे संग जौ-चने, ज्वार और दूसरा दाना भी देना है. 

बकरियों को वैक्सीन भी लगवानी है ये अब सीखा 

हाजी इकबाल बताते हैं कि बकरियों की हैल्थ को लेकर हम पहले जागरुक नहीं थे. सही बात तो ये है कि बकरियों को वैक्सीन भी लगवानी होती है ये बात हमे बकरी पालन की ट्रेनिंग के दौरान ही पता चली. अभी तक तो हम ऐसे ही बकरी पालन कर रहे थे. जिसके चलते बीच-बीच में बकरियों की मौत भी होती रहती थी. अब वैक्सीन के मामले में हम सीआईआरजी के नियम अपनाते हैं. 

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल

MORE NEWS

Read more!