आपके शहर में हर कोई कर रहा डेयरी फार्मिंग तो आप करें कुछ अलग, 3 मुनाफे वाले एनिमल बिजनेस जानिए

आपके शहर में हर कोई कर रहा डेयरी फार्मिंग तो आप करें कुछ अलग, 3 मुनाफे वाले एनिमल बिजनेस जानिए

पशुपालन बेहतर कमाई वाला कारोबार बनकर उभरा है. हालांकि पशुपालन करने वाले दुधारू पशुओं को अधिक प्राथमिकता देते हैं. इस खबर में आपको कुछ ऐसे पशुओं के बारे में बताते हैं जिनको अपनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

animal businessanimal business
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 15, 2025,
  • Updated Aug 15, 2025, 12:38 PM IST

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग पशुपालन से जुड़े बिजनेस करने लगे हैं. पशुपालन करने वाले लोग अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. हमने ऐसे भी लोग देखे हैं जो अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर एनिमल बिजनेस से जुड़े और इस फील्ड में खास पहचान बनाई. हालांकि पशुपालन करने वाले अधिकांश लोग डेयरी बिजनेस में खास रुचि रखते हैं. लेकिन अगर आपके इलाके में बहुत से लोग दुधारू पशुओं से जुड़े व्यापार करने लगे हैं तो ये आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. आपको डेयरी से हटकर कुछ अन्य एनिमल बिजनेस से जुड़ना होगा आइए जान लेते हैं. 

इन एनिमल बिजनेस को अपनाएं

डेयरी फार्मिंग करने वाले लोग कमाई तो अच्छी करते हैं लेकिन अगर प्रतिस्पर्धा बहुत है तो कई बार घाटा होता है. इस खबर में आपको 3 अन्य पशु पक्षियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कमाई के लिहाज से बेस्ट है.

बकरी पालन

बकरी पालन कमाई के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है. इसको बढ़ावा देने के लिए लोन और सब्सिडी देने की कई योजनाएं भी चलाई जाती हैं. बकरी पालन करने वाले लोग दूध और मीट दो तरीके से कमाई कर सकते हैं. 

  • बकरी पालन के लिए साफ-सुथरा शेड होना चाहिए.
  • बकरियों की अच्छी नस्ल पालें, जैसे बीटल, बरबरी, उस्मानाबादी, ब्लैक बंगाल, सिरोही, आदि.
  • बकरियों को हरा चारा, सूखा चारा, अनाज के अलावा नीम और गिलोय की पत्तियां खिलाएं.
  • बकरियों को बाहर चराने भी ले जाना चाहिए इससे चंचलता बनी रहेगी और स्वस्थ रहेंगी.
  • समय-समय पर पशु चिकित्सकों से मिलकर सलाह लें और टीकाकरण कराएं

ये भी पढ़ें: अंग्रेज क्यों करवाते थे किसानों से नील की खेती? जानिए इतिहास का एक क्रूर किस्सा!

बटेर पालन 

बटेर पक्षियों की एक प्रजाति है. इसे पालना कमाई के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है. बटेर भी दोहरी कमाई वाला पक्षी है, इसे पालने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप मुर्गियों को पालते हैं.

  • बटेर दोहरी कमाई वाला पक्षी है, अंडे और मांस से कमाई होती है.
  • बटेर पालन के लिए साफ-सुथरा पिंजरा बनाना होता है.
  • इनके पिंजरे को जमीन से ऊपर बनाएं ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.
  • अनाज के अलावा इन्हें खिलाने के लिए बाजारों में फीड मिलता है.

भेड़ पालन 

भेड़ पालन ऐसा कारोबार है जिसके एक-दो नहीं चार फायदे होते है. भेड़ों से आप ऊन, दूध, मीट और खाद के उनकी बीट (मल) का उपयोग कर सकते हैं. भेड़ पालन करने वाले लोग तगड़ी कमाई कर सकते हैं. भेड़ों की संख्या भी तेजी से बढ़ती है, जो पशुपालकों के लिए अधिक फायदेमंद है.

  • भेड़ पालन ऐसी जगह पर करें जहां प्राकृतिक चरागाह हो, भेड़ों को धूप और छाया मिल सके.
  • भेड़ों को बांधने का शेड बनाते हुए वहां साफ-सफाई रखें, हवा और प्रकाश बनाए रखें.
  • चारा और अनाज के साथ उन्हें हमेशा ताजा पानी पिलाना चाहिए.
  • बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण करवाएं और बीमार होने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें

MORE NEWS

Read more!