हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग पशुपालन से जुड़े बिजनेस करने लगे हैं. पशुपालन करने वाले लोग अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. हमने ऐसे भी लोग देखे हैं जो अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर एनिमल बिजनेस से जुड़े और इस फील्ड में खास पहचान बनाई. हालांकि पशुपालन करने वाले अधिकांश लोग डेयरी बिजनेस में खास रुचि रखते हैं. लेकिन अगर आपके इलाके में बहुत से लोग दुधारू पशुओं से जुड़े व्यापार करने लगे हैं तो ये आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. आपको डेयरी से हटकर कुछ अन्य एनिमल बिजनेस से जुड़ना होगा आइए जान लेते हैं.
डेयरी फार्मिंग करने वाले लोग कमाई तो अच्छी करते हैं लेकिन अगर प्रतिस्पर्धा बहुत है तो कई बार घाटा होता है. इस खबर में आपको 3 अन्य पशु पक्षियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कमाई के लिहाज से बेस्ट है.
बकरी पालन कमाई के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है. इसको बढ़ावा देने के लिए लोन और सब्सिडी देने की कई योजनाएं भी चलाई जाती हैं. बकरी पालन करने वाले लोग दूध और मीट दो तरीके से कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अंग्रेज क्यों करवाते थे किसानों से नील की खेती? जानिए इतिहास का एक क्रूर किस्सा!
बटेर पक्षियों की एक प्रजाति है. इसे पालना कमाई के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है. बटेर भी दोहरी कमाई वाला पक्षी है, इसे पालने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप मुर्गियों को पालते हैं.
भेड़ पालन ऐसा कारोबार है जिसके एक-दो नहीं चार फायदे होते है. भेड़ों से आप ऊन, दूध, मीट और खाद के उनकी बीट (मल) का उपयोग कर सकते हैं. भेड़ पालन करने वाले लोग तगड़ी कमाई कर सकते हैं. भेड़ों की संख्या भी तेजी से बढ़ती है, जो पशुपालकों के लिए अधिक फायदेमंद है.