UP Flood: उन्‍नाव में उफान पर गंगा का जलस्‍तर, मोहल्‍ले में चल रही नाव, देखिए तस्वीरें

पशुपालन

UP Flood: उन्‍नाव में उफान पर गंगा का जलस्‍तर, मोहल्‍ले में चल रही नाव, देखिए तस्वीरें

  • 1/5

यूपी के उन्नाव जिले में गंगा का पानी अब रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है और सड़कें पूरी तरीके से जलमग्न हो गई हैं. मोहल्ले टापू बन गए हैं और लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं 4 तहसील क्षेत्रों के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों हाल बेहाल है. डीएम अपूर्वा दुबे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं. 

  • 2/5

डीएम अपूर्वा के मुताबिक, बाढ़ राहत केंद्र, बाढ़ राहत चौकियां स्थापित हैं, लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. डीएम के मुताबिक 26 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

  • 3/5

उन्नाव सदर क्षेत्र के शुक्लागंज के गोताखोर, राजीव नगर खंती, अहमदनगर, मनोहर नगर, रहमत नगर और गंगानगर के इलाकों में गंगा का पानी भर जाने से लोग छतों में रहने को मजबूर हैं. वहीं बांगरमऊ, सफीपुर, उन्नाव सदर और बीघापुर कटरी के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

  • 4/5

जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को लाने ले जाने के लिए नाव की तैनाती की गई है. वहीं कई इलाकों में पानी भरने की वजह से बिजली की सप्लाई काट दी गई है. बच्चों को स्कूल जाने में वहीं ग्रामीणों को अपने निजी काम से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

  • 5/5

जिला  प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बाढ़ राहत केंद्र और बाढ़ नियंत्रण केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. वहीं स्थानीय लोग बाढ़ की वजह से परेशान हैं. क्षेत्रीय निवासियों ने बताया की बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है.