PHOTOS: किसान ने धूमधाम से मनाया अपने गाय राधा का जन्मदिन

पशुपालन

PHOTOS: किसान ने धूमधाम से मनाया अपने गाय राधा का जन्मदिन

  • 1/6

लोग अपने बच्चों का जन्मदिन तो बड़े धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन अपने शायद ही कभी किसी गाय का जन्मदिन मानते हुए देखा होगा. महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले किसान कोंडाजी बबन सणस पेठ ने अपने गाय का जन्मदिन बड़े धूमधाम से बनाया है. इनकी गाय का नाम राधा है.

  • 2/6

किसान बबन सणस ने अपने गाय का नाम राधा रखा है. सणस अपनी इस गाय का जन्मदिन वैसे ही मनाते हैं, जैसे अपने बच्चों का मनाते हैं. इस दिन केट काटा जाता है और परिवार में मिठाई बांटी जाती है. यह सिलसिला हर साल चलता है. किसान पेठ बताते हैं कि वे हर साल अपनी गाय राधा का जन्मदिन इसी तरह मानते हैं. 
 

  • 3/6

किसान अपनी राधा गाय के जन्मदिन के अवसर पर पूरे गांव वालों को न्योता देते हैं. इस अवसर पर किसान अपनी गाय को अच्छे से सजाकर तैयार करते हैं. फिर गाय की पूजा और आरती लेकर केक काटा जाता है. ठीक वैसे ही जैसे अपने घर में परिजनों के लिए केक काटते हैं. 
 

  • 4/6

किसान बताते हैं कि गाय को वे अपने बच्चों की तरह मानते हैं, गाय के घर आने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. किसान बबन सणस के पास जो गाय है वो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में पाई जाने वाली पुंगनूर नस्ल की गाय है. यह गाय छोटी होती है लेकिन दूध अच्छा देती है.
 

  • 5/6

किसान बताते हैं कि उनकी गाय राधा बहुत ही सुंदर, विनम्र और शांत स्वभाव की है. इसके अलावा गाय ने कई प्रदर्शनियों में पुरस्कार भी जीते हैं. यही वजह है कि इस गाय का नाम दूर-दूर के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है. 

  • 6/6

किसान पेठ का कहना है कि उनकी गाय स्कॉर्पियो गाड़ी में खुद ही बैठ जाती है. साथ ही वह कीर्तन भजन में अंत तक बहुत ही चुपचाप लोगों के बीच खड़ी रहती है. गांव के लोग भी उनके गाय को बच्चे की तरह मानते हैं.