गढ़वा में लंपी वायरस का कहर, आधा दर्जन पशुओं की मौत, किसान भगवान भरोसे

गढ़वा में लंपी वायरस का कहर, आधा दर्जन पशुओं की मौत, किसान भगवान भरोसे

कांडी, केतार और भवनाथपुर प्रखंडों में फैला लंपी वायरस, कई मवेशी संक्रमित, ग्रामीण कर रहे देसी इलाज. पशुपालन विभाग पर लापरवाही का आरोप. डीसी ने दिया प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश.

lumpy diseaselumpy disease
क‍िसान तक
  • Garwa,
  • Oct 09, 2025,
  • Updated Oct 09, 2025, 6:38 PM IST

झारखंड में गढ़वा जिले के कांडी, केतार, भवनाथपुर प्रखंड में इन दिनों लंपी वायरस के चलते पशुपालक परेशान और दहशत में हैं. लंपी पशुओं में होने वाला खतरनाक वायरस है. गढ़वा के कई इलाकों में लंपी वायरस से अबतक आधा दर्जन पशु मर गए हैं जबकि कई मरने की स्थिति में पहुंच गए हैं. हालत ये है कि यहां के पशुपालक अपने पशुओं को भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं. घरेलू उपाय कर पशुओं को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही है. 

एक पशुपालक ने कहा कि एक महीने से लंपी वायरस के चलते परेशान हैं लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. यही हाल रहा तो हम लोगों की कमर टूट जाएगी. दूसरी ओर, इस मामले को लेकर डीसी ने कहा कि जिले के कई प्रखंड में पशुओं में लंपी वायरस की सूचना मिली है जिसको लेकर पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पशुओं की जांच करें और उचित वैक्सीन, दवा दी जाए ताकि किसानों के पशुओं को बचाया जा सके.

सरकारी मदद नदारद

एक किसान विनोद बिहारी द्विवेद्वी ने कहा कि उनके दो मवेशी लंपी वायरस से ग्रसित हैं. अभी उनका देसी इलाज चल रहा है जिससे वे जीवित हैं. किसान ने कहा कि पशुओं के शरीर पर फोड़ा हुआ है. शुरू में इसे ठीक करने के लिए इंजेक्शन दी गई थी लेकिन उसका बहुत असर नहीं हुआ. बाद में उन्होंने खुद की देसी इलाज शुरू कर दिया. इसके लिए नीम के पानी से पशु को धोना कारगर साबित हो रहा है. पशुओं का फोड़ा फूट गया है जिससे हल्का मवाद आ रहा है. उसे नमी के पानी से धोने से फायदा हो रहा है.

पशुपालन विभाग की लापरवाही

किसान विनोद बिहारी ने कहा कि उनके दो पशु संक्रमित हैं लेकिन अभी जीवित हैं. बगल के कई गांवों में पशुओं में इस बीमारी का प्रकोप है जहां पशुओं की मौत की सूचना मिली है. किसान सत्यम कुमार मेहता ने भी यही हाल बताया. उनके मवेशी भी लंपी से संक्रमित हैं जिनके शरीर पर दाने निकल आए हैं. इन दानों के चलते मवेशी ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं. कमजोरी बढ़ गई है. यही हालत रही तो उनका पशु नहीं बच पाएगा. सत्यम ने शिकायत करते हुए कहा कि अभी तक पशुपालन विभाग से कोई देखने नहीं आया है.

पशुओं को लगाई जा रही वैक्सीन

गढ़वा की डीसी दिनेश यादव ने कहा कि लंपी वायरस की सूचना मिलने के बाद प्रभावित इलाकों का मुआयना करने और जल्द इलाज का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को दौरा करने और किसानों को मदद करने का आदेश दिया गया है. पशुओं को वैक्सीन देने और दवा का इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.(चंदन कुमार का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!