मानसून का इंतजार किसानों को सबसे ज्यादा रहता है. वहीं एक हफ्ते की देरी से केरल में आखिर मानसून ने दस्तक दे दी है. वही अगले 48 घंटों के दौरान तमिलनाडु, कर्नाटक व दक्षिण पश्चिम के हिस्सों में भी मानसून पहुंचने की संभावना है. इस बीच उत्तर भारत के ज्यादा हिस्सों में इन दिनों हीटवेव से लोग परेशान है. उत्तर प्रदेश में दिन के बढ़ते तापमान से इंसान ही नहीं बल्कि पशु भी परेशान है. वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी उत्तर प्रदेश में राहत की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि प्रदेश के पूर्वांचल समेत कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर खीरी में 10 जून से लेकर 12 जून के बीच में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश वाली जगहों पर लोगों को कुछ राहत जरूर मिल सकती है लेकिन बाकी जगहों पर तापमान में किसी भी तरह की कमी नहीं होगी. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 जून से लेकर 15 जून के बीच तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम वैज्ञानिक आलोक पांडे ने किसान तक को बताया की प्रदेश के बस्ती, बहराइच,गोंडा ,बलरामपुर वही पूर्वांचल के बनारस के आसपास के जिलों में 10 जून से लेकर 12 जून के बीच में मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है. यह बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं होगी. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश तो पूरी तरह से हीटवेव की चपेट में रहेगा. वहीं जिन जिलों में बारिश होगी वहां भी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :Expert Tips: बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं कार्बाइड से पके आम, पहचान के लिए जानें एक्सपर्ट के टिप्स
उत्तर प्रदेश इन दिनों पूरी तरीके से हीटवेव की चपेट में है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश तो आगामी 15 जून तक हीटवेव की चपेट में रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जहां 10 जून से 12 जून के बीच में कुछ बदलाव हो सकते हैं तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में 2 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना भी है. इससे हीटवेव की स्थिति और भी ज्यादा गंभीर रहेगी.
उत्तर प्रदेश में हीटवेव चलने से किसानों की खरीफ सीजन की तैयारी प्रभावित हो गई है. प्रदेश के काफी किसानों के द्वारा धान की नर्सरी को डाल दिया गया है जबकि कई किसान नर्सरी डालने की सोच रहे हैं. हीटवेव के चलते धान की नर्सरी में लगातार किसानों को पानी देना पड़ रहा है. इसके अलावा इंसान और पशु दोनों बढ़ते तापमान से परेशान है.
ये भी पढ़ें :Monsoon 2023: बस अब खत्म हुआ इंतजार, झमाझम बारिश के साथ मॉनसून ने ली एंट्री, पढ़ें पूरा अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today