बुंदेलखंड के सभी जिले एक हफ्ते पहले कम बारिश होने के चलते सूखे से परेशान थे. वहीं अब पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश से यहां के किसान ही नहीं बल्कि सिंचाई विभाग के अधिकारी भी काफी खुश है. बुंदेलखंड के ललितपुर जनपद में इस मानसूनी सीजन में अब तक 660.2 मिमी बारिश हो चुकी है जिसके चलते गोविंद सागर बांध का जलस्तर भी 2 फुट बढ़ गया है. बुंदेलखंड क्षेत्र में 32 बांध बने हैं जिनमें से बारिश के चलते 15 बाद लबालब भर गए हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का मानना है कि सितंबर माह के आखिरी तक अधिकतर बांध भर जाएंगे. इससे झांसी समेत बुंदेलखंड के प्रमुख जनपदों में पीने के पानी के साथ-साथ किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा .
बुंदेलखंड में कुल 32 बांध मौजूद है जिनमें बारिश के चलते 15 बांध लबालब भर गए हैं. बुंदेलखंड में पांच बांध भरने का इंतजार रहता है. इसमें राजघाट, माता टीला ,अर्जुन , पारीछा और गोविंद सागर शामिल है. झांसी मंडल और झांसी जिला पूरी तरीके से माताटीला बांध पर आश्रित है. इस बांध के भर जाने से झांसी के लोगों के पीने की पानी की समस्या दूर हो जाती है. इन बांधो के भरने से रबी सीजन में किसानों के लिए सिंचाई का पानी भी मिलता है. शहजाद, जामिनी, सजनाम, रोहिणी , उटारि, माताटीला , कचनौदा, लोअर रोहिणी, जमरार बांध के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. बांधों का जलस्तर बढ़ जाने से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. बुंदेलखंड की गंगा कहीं जाने वाली बेतवा नदी बारिश के चलते उफान पर है. झांसी मंडल के जल लेखा सहायक बी एन वर्मा ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से जनपद में अच्छी बारिश हो रही है. इसका असर बांधों के जलस्तर पर पड़ा है जिससे बांध भरने लगे हैं. आने वाले दिनों में और भी बारिश होने की संभावना है. इससे बांधों के लबालब हो जाने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :Onion Price: उपभोक्ताओं को 40 रुपये किलो मिल रहा प्याज लेकिन किसानों को कितना मिल रहा भाव
बांध का नाम- भराव (मी.में)- मौजूदा भराव
गोविंद सागर- 363.93 363.60
शहजाद- 321.80 320.10
ढुकुवां- 273.71 271.12
डोंगरी- 272.20 270.70
राजघाट- 371 369.95
माताटीला- 308.46 308.21
पहूंज- 234.09 234.06
पारीछा- 194.65 193.21
लखेरी- 185.20 184.30
अर्जुन- 176.17 176.17
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today