UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है. एक तरफ दिन भर तीखी धूप के तेवर बरकरार रहे. दूसरी ओर, शुक्रवार देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी अपना असर दिखाने लगी. झांसी में दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर गया तो शाम को यहां पर दो मिमी से अधिक बारिश भी हुई. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च को प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग में बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं तेज झोकेदार हवाएं (30- 40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात होने की की भी सम्भावना है. इस दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं बदले मौसम के चलते पारे में दो-चार दिन तक क्रमिक गिरावट दर्ज हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कुछ इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास शामिल हैं.
आगरा के देहात क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को गेहूं और आलू की फसल को भारी नुकसान हो सकता है.
बुंदेलखंड में भी एक बार फिर से बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि और तेज आंधी का किसानों को सामना करना पड़ा. झांसी में आज शाम होते-होते तेज आंधी और बारिश ने तापमान को ठंडा करने का काम किया, वहीं किसानों के लिए फिर से मुसीबत खड़ी कर दी. बुंदेलखंड के महोबा में भी तेज गर्मी के बाद अचानक काले घने बादलों के बीच शाम होते ही तेज हवाओं के साथ आसमानी गड़गड़ाहट के बीच बारिश हुई. मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों को हैरान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान-हरियाणा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, रबी फसलों को भारी नुकसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today